मत प्रतिशत कम हुआ तो कहां दिखाएंगे मुंह : पीएम मोदी

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को नामांकन के बाद सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंन चुनाव में हर बूथ पर जीत का मंत्र दिया. कहा कि काशीवासियों के अपार प्यार से तो हम जीत जाएंगे, लेकिन ज्यादा खुशी तब मिलेगी जब हर बूथ पर भाजपा की जीत हो. पीएम मोदी ने कहा कि हार-जीत से फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन अगर मतदान प्रतिशत में पीछे रह जाएं तो काशी का प्रतिनिधि होने के नाते क्या मुंह दिखाउंगा. इसलिए पोलिंग बूथ जीतना ही संकल्प होना चाहिए. पोलिंग बूथ जीतने का तरीका क्या होना चाहिए? मतदान को लोकतंत्र के उत्सव में बदल दीजिए. अभी आपके पास 14 दिन हैं, इस दौरान पोलिंग बूथ पर उत्सव मनाएं. पूरे पोलिंग बूथ में जितनी सोसायटी हैं, मोहल्ले हैं उन्हें आमंत्रित करें और वहां रंगोली व अन्य कार्यक्रम आयोजित करें.

Also Read : वाराणसी के अस्सी घाट पर अजय राय ने की गंगा आरती और पूजा

एक दिन पहले मेगा रोड शो के लिए पीएम मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं को थैंक्यू कहा. साथ ही सिर झुकाकर काशीवासियों का धन्यवाद किया. पीएम मोदी ने कहा कि जिस प्रकार रोड शो में कार्यकर्ता उत्साह से लगे रहे उसी उत्साह और उमंग को एक जून तक बनाए रखना है. पीएम ने कहा कि 2014 में भी यहां रोड शो किया था और 2019 में भी रोड शो किया. देश भर में इन दिनों सप्ताह में तीन-चार रोड शो कर रहा हूं, लेकिन कल रोड शो के सारे रिकॉर्ड आपने तोड़ दिए. इसके लिए आपके माध्यम से जनता जनार्दन को सर झुकाकर धन्यवाद करना चाहूंगा. पीएम मोदी ने कहा कि एक जून के दिन लोकतंत्र का महापर्व मनाएं. महिला कार्यकर्ता मतदान केंद्र पर रंगोली बनाएं. यूथ वहां गुब्बारे व झालर से सजाएं. हर बूथ पर 10-10 कार्यकर्ताओं की टोली बनाई जाए. यह टोलियां हर घर जाएं और प्रत्येक मतदाता से मुलाकात करें. मतदान के दिन भी उनके संपर्क करें और गाजे-बाजे के साथ जुलूस के रूप में मतदान केंद्र पर जाएं. कहा कि हर बूथ पर जितने वोट पूर्व में पड़ते रहे हैं उन पर इस बार 370 मत अधिक पड़ने चाहिए. इसके लिए मतदान प्रतिशत बढ़ाना होगा.

24 घंटे समर्पण से मिलता है जनता का इतना प्यार

पीएम मोदी ने कहा कि हम सब जानते हैं कि लोगों का विश्वास जीतना आसान नहीं होता है. पंचायत चुनाव में भी जीतना हो तो नाकों चने चबाने पड़ते हैं. 24 घंटे लोगों के प्रति समर्पित रहना पड़ता है, तब जनता प्यार करती है और अपना आशीर्वाद देती है. ऐसे में इस बार भी जनता का ये प्यार, ये उत्साह, आशीर्वाद रोड शो के साथ-साथ ईवीएम में भी दिखाई देना चाहिए. पीएम ने कहा कि मोदी तो जीत जाएगा क्योंकि, आप जिताने वाले हो, लेकिन इस बार मुझे हर एक पोलिंग बूथ जीतना है, जिसकी जिम्मेदारी आपकी है.

जम्मू-कश्मीर में मतदान भारत के उज्जवल भविष्य का संकेत

पीएम मोदी ने कहा कि दूसरा आग्रह है कि हमारे बूथ पर पिछली बार जितने वोट मिले थे उसका हिसाब लगा लीजिए. इस बार वो रिकॉर्ड तोड़ना है. जिस तरह धारा 370 हटाने के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था, इस सपने को हमने पूरा किया है. मेरे जीवन की सबसे बड़ी घटना जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर में बड़ी संख्या में मतदान होते देखना है. ये भारत के उज्ज्वल भविष्य के संकेत हैं. ये हमारे दस साल की मेहनत का फल है. मेरा विषय यह नहीं है कि मेरी पार्टी का कोई व्यक्ति जीतेगा या नहीं, लेकिन लोकतंत्र मजबूत हुआ है इसकी संतुष्टि है. लोगों को श्रीनगर में हुआ यह भव्य परिवर्तन दिखाना चाहिए. अगर श्रीनगर कर सकता है तो क्या काशी नहीं कर सकता है? इसीलिए 370 कोई सामान्य आंकड़ा नहीं है. इसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी शहीद हुए. मेरी इच्छा है कि हर पोलिंग बूथ में जितने वोट पड़े हैं, उसमें नए 370 वोट पड़ने चाहिए. यह मेरी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More