CBSC Board के रिजल्ट कब होंगे जारी? किन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे परिणाम
वाराणसी: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है. CBSE Board की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं 5 अप्रैल, 2023 को खत्म हुईं. इस बात की अफवाहें उड़ रही हैं कि सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट का ऐलान अप्रैल के आखिरी हफ्ते में हो सकता है. हालांकि, अधिकारियों ने रिजल्ट को लेकर कुछ और ही कहा है. अधिकारियों के मुताबिक, कई सारे सब्जेक्ट्स की कॉपियों को जांच लिया गया है, जबकि कुछ की जांच शुरू हुई है.
पिछले साल की तरह ही इस साल भी सीबीएसई बोर्ड की कॉपियों को जांचने का काम जल्दी शुरू हुआ. इस साल 10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 38 लाख से ज्यादा है. एक बार रिजल्ट का ऐलान होने के बाद स्टूडेंट्स इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे. स्टूडेंट्स को बताया जाता है कि अभी तक बोर्ड रिजल्ट के ऐलान को लेकर सीबीएसई की तरफ से किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में वे रिजल्ट को लेकर अफवाहों से सावधान रहें.
इन वेबसाइट्स पर करें चेक…
CBSE Board Result 2023 को बोर्ड की दो ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. इन वेबसाइट्स पर रिजल्ट को चेक करने के अलावा स्कोरकार्ड को डाउनलोड करने का भी ऑप्शन है. वेबसाइट्स के लिंक नीचे दिए गए हैं.
कब होगा होगा रिजल्ट…
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, अभी कॉपियों को जांचने का काम जारी है. एक बार कॉपियों को चेक करने का काम पूरा हो जाएगा, तो बोर्ड की तरफ से रिजल्ट की तारीख को लेकर ऐलान किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट मई में घोषित हो सकता है. मगर इस दावे पर मुहर तभी लग पाएगी, जब बोर्ड की तरफ से जानकारी दी जाएगी.
रिजल्ट को कैसे चेक करें…
अगर आपको बोर्ड रिजल्ट चेक करना है, तो सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. होमपेज पर आपको रिजल्ट से जुड़े लिंक्स मिल जाएंगे. यहां आपको 10वीं और 12वीं के रिजल्ट लिंक मिलेंगे. आप जिस क्लास का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें. इसके बाद आपको लॉगिन क्रेडेंशियल फिल करने होंगे. आखिर में सब्मिट का बटन दबाते ही रिजल्ट ओपन हो जाएगा. अपना रिजल्ट चेक करें और इसका प्रिंट निकाल लें.
Also Read: प्रशांत महासागर में दिखे दो होल्स, वैज्ञानिकों का डर बताया विनाश का कारण ?