शादीशुदा प्रेमी हुआ नाराज तो प्रेमिका पहुंच गई घर, पत्नी के सामने ही बोली- मैं भी यहीं रहूंगी…
एक होटल में एक प्रेमिका अपने प्रेमी के जन्मदिन पर उससे मिलने पहुंची। सब कुछ अच्छा चल रहा था कि अचानक दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
इसके बाद प्रेमी गुस्सा होकर घर चला गया। प्रेमी के पीछे पीछे प्रेमिका भी उसके घर पहुंच गई। घर पहुंचते ही प्रेमिका ने प्रेमी की पत्नी के सामने उसकी सारी पट्टी खोलकर रख दी।
इसके बाद प्रेमिका जिद करने लगी कि अब वो इसी घर में दोनों के साथ रहेगी। इससे परेशान होकर प्रेमी की पत्नी ने पुलिस हेल्पलाइन से मदद मांगी।
यह है पूरा मामला-
मामला अहमदाबाद का है। विजय और स्नेहा (बदले हुए नाम) अहमदाबाद के थलतेज में रहते हैं। उनकी शादी 3 साल पहले हुई थी।
शादी के कुछ समय बाद ही विजय की किसी बात पर नाराज होकर स्नेहा अपने मायके चली गई थी। वह 6 महीने तक मायके में ही रही।
इस तरह हुआ अफेयर-
इसी दौरान विजय की जान पहचान सूरत में रहने वाली ममता (बदला हुआ नाम) से हो गई। कुछ ही दिनों में दोनों का अफेयर शुरू हो गया।
ट्विस्ट तब आया जब पता चला कि ममता खुद भी शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। हालांकि, ये बात विजय को पहले से पता थी।
जद्दोजहद के बाद वापस लौटी प्रेमिका-
स्नेहा के फोन के बाद पुलिस हेल्पलाइन की टीम घर पहुंची। टीम ने ममता को उसके शादीशुदा और एक बच्चे की मां होने का हवाला देते हुए समझाया।
पुलिस ने उसे कहा कि अपने बच्चे के भविष्य के बारे में विचार कर तुम्हें अपने घर लौट जाना चाहिए। काफी समझाने के बाद आखिरकार ममता अपने घर जाने के लिए तैयार हुई।
यह भी पढ़ें: प्रेमिका ने ठुकराया प्यार तो सिरफिरे आशिक ने फूंक डाला घर
यह भी पढ़ें: दरोगा ने प्रेमिका को मारी गोली और सड़क पर छोड़ हुआ फरार, एक साल पहले हुई थी फेसबुक से दोस्ती
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]