करीना को फैन ने गलती से मारा धक्का तो गुस्से से तमतमा उठीं एक्ट्रेस, वायरल हुआ वीडियो

kareena kapoor

फिल्मी​ सितारों को फैंस का प्यार और सराहना चाहिए ही होती है। इसके लिए सितारें अपने फैंस का किसी भी मौके पर शुक्रिया अदा करने से नहीं चूकते। लेकिन कई बार ​ये स्टार्स अपनी फैंस पर ही अपना गुस्सा भी निकाल देते हैं।

कुछ ऐसा ही किया करीना कपूर खान ने। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें करीना किसी पार्टी से निकल रहीं थीं कि एक फैन गलती से उनके टकरा गईं। बस, इतने में करीना का गुस्सा फूट पड़ा।

बता दें​ कि यह वाक्या साल 2020 की एक होली पार्टी के दौरान हुआ था जिसका वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे करीना गुस्से में हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि करीना गेट से बाहर निकलकर आती हैं और कैमरों को पोज देने लगती हैं।

तभी पीछे से आ रही एक फैन गलती से करीना से टकरा जाती है। वह तुरंत ही करीना को सॉरी भी बोलती है, लेकिन करीना उसे डांटने लगती हैं। हालांकि बाद में वह उस फैन के साथ फोटो भी क्लिक करवाती हैं।

यह भी पढ़ें: अपनी सेक्स लाइफ को लेकर खुलकर बोलीं करीना, कही ये बातें…

यह भी पढ़ें: इंटर रिलिजन शादी से लेकर मुगल शासकों पर बेटे के नाम रखने तक, ये हैं करीना कपूर खान से जुड़े विवाद

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)