जब DSP बेटी को इंस्पेक्टर पिता ने किया सैल्यूट, फोटो देख भावुक हो रहे लोग
हर पिता का सपना होता है कि उसके बच्चे उससे भी ऊंचा मुकाम हासिल करें। आंध्र प्रदेश के एक सर्किल इंस्पेक्टर की बेटी डीएसपी बनी तो उसका सीना गर्व से चौड़ा हो गया।
आंध्र प्रदेश के बाप-बेटी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जो हर चेहरे पर खुशी बिखेर सकती है। तस्वीर में पिता अपनी डीएसपी बेटी, जो कि उनसे सीनियर पुलिस ऑफिसर है, को सैल्यूट करते नजर आ रहे हैं।
यह सर्किल इंस्पेक्टर वाई श्याम सुंदर के लिए गर्व करने का मौका था, जब उन्होंने अपनी बेटी, येंदलुरू जेसी प्रशांति को सैल्यूट किया। बता दें कि जेसी इस वक्त गुंटूर ज़िले में डीएसपी के रूप में तैनात हैं। जेसी 2018 बैच की पुलिस ऑफिसर हैं।
यहां देखें खूबसूरत Photo-
#APPolice1stDutyMeet brings a family together!
Circle Inspector Shyam Sundar salutes his own daughter Jessi Prasanti who is a Deputy Superintendent of Police with pride and respect at #IGNITE which is being conducted at #Tirupati.
A rare & heartwarming sight indeed!#DutyMeet pic.twitter.com/5r7EUfnbzB
— Andhra Pradesh Police (@APPOLICE100) January 3, 2021
पुलिस विभाग में शामिल होने के बाद वह ऑन ड्यूटी पहली बार अपने पिता के साथ आमने-सामने आई थीं। गुंटूर की डीएसपी ने बताया कि जब उन्होंने अपने पिता को खुद को सैल्यूट करते हुए देखा तो वह बहुत सहज नहीं थी।
उन्होंने बताया कि यह पहली बार था कि हम ड्यूटी पर मिले। मैंने उनसे कहा था कि वो मुझे सैल्यूट न करें। हालांकि ऐसा हुआ, मैंने रिप्लाई में उन्हें सैल्यूट किया। डीएसपी बेटी ने कहा कि मेरे पिता मेरी प्रेरणा रहे हैं। मैं उन्हें देखकर लोगों के प्रति निष्ठा से सेवा करते हुए बड़ी हुई हूं।
यह भी पढ़ें: वीडियो : ऑन ड्यूटी महिला पुलिसकर्मी पर सवार हो गईं माता, फिर हुआ कुछ ऐसा
यह भी पढ़ें: अप्रैल में दारोगा से होने वाली थी महिला सब इंस्पेक्टर की शादी, और उलझी आत्महत्या की गुत्थी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)