जानिये कब भारत में मिलेगी स्पुतनिक-V सिंगल डोज़ वैक्सीन;.[ppk
कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आने के बाद देश में वैक्सीन की किल्लत पड़ गई है. ऐसे में अलग-अलग उपाएँ खोजे जा रहे है जिससे वैक्सीन की कमी पूरी कि जा सकें. भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद अब एक और वैक्सीन स्पूतनिक-V भी अगले सप्ताह से मार्केट में उपलब्ध होगी.
स्पुतनिक की सिंगल-डोज वैक्सीन का होगा निर्माण
इस सब के बीच भारत में रूसी राजदूत एन कुदाशेव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि स्पुतनिक वी रूसी-भारतीय टीका है. हम उम्मीद करते हैं कि भारत में इसका उत्पादन धीरे-धीरे बढ़ाकर 85 करोड़ खुराक प्रति वर्ष तक किया जाएगा. भारत में जल्द ही स्पुतनिक की सिंगल-डोज़ वैक्सीन पेश करने की योजना है. एन कुदाशेव ने कहा है कि स्पुतनिक वी की प्रभावशीलता दुनिया में अच्छी तरह से जानी जाती है. रूस में 2020 की दूसरी छमाही से शुरू होने वाले लोगों के टीकाकरण में इसका सफलतापूर्वक उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रूसी विशेषज्ञों ने घोषणा की है कि यह वैक्सीन नए कोविड-19 वैरिएंट के खिलाफ भी प्रभावी है.
यह भी पढ़ें : सांस की संजीदगी और हर जिंदगी को सांस
स्पुतनिक भी था सवालों के घेरे में
स्पुतनिक की इफेक्टिव होने पर शुरुआत ने सवाल खड़े हुए थे, लेकिन इसके ट्रायल के बाद स्पुतनिक को मंज़ूरी मिल गई थी. दरअसल कोविड-19 के रूसी टीके ‘स्पूतनिक-वी के तीसरे चरण के परीक्षण में यह 91.6 प्रतिशत प्रभावी साबित हुई है और कोई दुष्प्रभाव भी नजर नहीं आया. ‘द लांसेट’ जर्नल में प्रकाशित आंकड़ों के अंतरिम विश्लेषण में यह दावा किया गया है. अध्ययन के ये नतीजे करीब 20,000 प्रतिभागियों से एकत्र किए गए आंकड़ों के विश्लेषण पर आधारित हैं.
यह भी पढ़ें : अब ग्रामीण इलाकों में भी होगा अच्छा इलाज, जानिये क्या है नए बदलाव
भारत में आपात उपयोग की मंजूरी
इसके बाद अप्रैल में भारत में रूसी कोरोना टीके ‘स्पूतनिक वी’ के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई. भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने देश में कुछ शर्तों के साथ रूसी कोरोना टीके ‘स्पूतनिक वी’ के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने की सिफारिश की थी, जिस पर भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने अपनी मुहर लगाई. गमालया इंस्टीट्यूट ने दावा किया की कि स्पुतनिक-वी कोरोना के खिलाफ अब तक विकसित सभी टीकों में सबसे अधिक प्रभावी है.
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]