अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर से बेहतरीन करने के लिए वाट्सऐप अक्सर नए – नए फीचर लॉन्च करता रहता है, इसी कड़ी में वाट्सएप ने अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए न्यू फीचर लॉन्च किया है. यह फीचर चैटिंग में यूज होने वाले इमोजी को लेकर आया है. इसको लेकर पिछले साल खबर आयी थी कि, कम्पनी एक ऐनिमेटेड इमोजी फीचर पर काम कर रही है, जिससे यूजर चैटिंग के दौरान बेहतर ढंग से अपनी भावनाओं को ऐनिमेटेड और डाइनैमिक इमोजी के जरिए व्यक्त कर सकेंगे. इसी सुविधा को वाट्सएप द्वारा रोलआउट कर दिया गया है.
एक्स पर वाट्सएप ने दी ये जानकारी
WABetaInfo ने अपने आधिकारिक एक्स एकाउंट पर इसको लेकर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट WABetaInfo द्वारा एक वीडियो साझा किया गया है. जिसमें इस फीचर को अच्छे समझाया गया है. इसमें नवीनतम एनिमेटेड इमोजी फीचर देखा जा सकता है. लॉटी लाइब्रेरी इन एनिमेटेड इमोजी का स्रोत होगी, वही लॉटी लाइब्रेरी के इमोजी यूजर्स को चैटिंग अनुभव मजेदार होगा. बता दें कि, कंपनी ने कुछ समय पहले ही लॉटी फ्रेमवर्क पर आधारित स्टिकर्स को पेश किया था, जिसमें एनिमिटेड इमोजी अब शामिल होंगें.
सभी इमोजी नहीं किए गए एनिमेट
बता दें कि, फिलहाल वाट्सएप पर उपलब्ध सभी इमोजी एनिमेशन सपोर्ट नहीं करते हैं. कम्पनी इसे सिर्फ मेसेजिंग फील को बेहतर बनाने के लिए ला रही है. ऐसे में अभी केवल कुछ इमोजी एनिमेशन के साथ उपलब्ध हैं. इसका अर्थ है कि, चैट में भेजे जाने वाले वही इमोजी एनिमेंटेड होगे, जिनका वर्जन कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया गया है. वही बिना एनिमेटड इमोजी अभी भी पहले जैसे ही नजर आने वाले हैं.
Also Read: दुनिया भर में एकाएक बंद हुए कम्प्यूटर और लैपटॉप, जानें वजह और सही करने का तरीका ?
एंड्रायड यूजर्स को मिलेगा फीचर का लाभ
WABetaInfo ने इस अपडेट को वॉट्सएप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.15.15 में देखा है, जो Google Play Store पर उपलब्ध है.यदि आप बीटा यूजर हैं, तो इस अपडेट को स्थापित करके एनिमेटेड इमोजी फीचर का उपयोग कर सकते हैं. बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इस फीचर का ग्लोबल यूजर्स पेश करेगी