WhatsApp यूजर्स के लिए ला रहा धमाकेदार फीचर, जानिए क्या है ख़ास

WhatsApp पॉपुलर मैसेजिंग ऐप कई सारे नए फीचर्स पर काम कर रहा है। व्हाट्सएप यूजर्स के बेहतर चैटिंग एक्सपीरियंस के लिए अक्सर नए नए फीचर्स अपडेट करता रहता है।

0

WhatsApp पॉपुलर मैसेजिंग ऐप कई सारे नए फीचर्स पर काम कर रहा है। व्हाट्सएप यूजर्स के बेहतर चैटिंग एक्सपीरियंस के लिए अक्सर नए नए फीचर्स अपडेट करता रहता है। अब तक आपको किसी भी ऐप पर चैटिंग के दौरान नहीं ऐसी अपडेटेड सुविधाएं नही मिलती रही होंगी। आपको बता दें व्हाट्सएप की इस नई टेस्टिंग के बाद अपडेट में यूज़र्स को कॉन्टैक्ट लिस्ट के frequent contact चैट और recent chats दिखाई देगा। इस नए फीचर्स के अपडेट होते ही जब भी कोई कंपनी किसी यूजर से जुड़ने की कोशिश करेगी तो यूजर्स को पहले ही मैसेज मिलेगा।

क्या है WhatsApp का नया फीचर?

WABetaInfo ने स्पॉट किया है और जानकारी साझा की है। WABetaInfo ने व्हाट्सएप के आने वाले नए फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। उसमें frequently contacted’ और ‘Recent Chats’  देखा जा सकता है। फिलहाल व्हाट्सएप इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। अभी ऑफिशियल तौर कोई जानकारी आउट नही किया है।

आने वाला है नया फीचर:

दरअसल, वॉट्सऐप अपने डेस्कटॉप वर्जन के लिए ग्लोबल ऑडियो प्लेयर की टेस्टिंग कर रहा है।  इस फीचर से यूज़र्स कहीं भी Voice Message को सुन सकते हैं, भले ही आप उस वॉयस नोट से के अलावा कुछ अलग चला रहे हैं। या दूसरी चैट विंडो यूज कर रहे  हों। बता दें कि वॉट्सऐप के अपडेट डेस्कटॉप यूजर्स को वॉयस मैसेज सुनते समय चैट के बीच फेरबदल आसानी से कर सकते हैं। इस फीचर के आने के बाद अब आप चैट के बीच स्विच कर सकते हैं और ऑडियो नोट्स को भी एक साथ सुन सकते हैं।

WABetaInf  के मुताबिक, ‘जब यूजर्स वॉयस नोट चलाते हैं और दूसरी चैट पर स्विच करते हैं, तो वॉट्सऐप उस वॉयस नोट को बंद नहीं करता है। बल्कि एक नया ऑडियो प्लेयर बार आपकी चैट लिस्ट में सबसे नीचे दिखाई देने लगता है।’

 

यह भी पढ़ें: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से शोक में डूबा देश, 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित 

यह भी पढ़ें:ऑटो चालक ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर कई बार बुझाई हवस

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More