WhatsApp ने भारत में 23 लाख से अधिक अकाउंट्स पर लगाया प्रतिबंध, जानें वजह
मेटा-स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने भारत में 23 लाख से अधिक अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया है. कंपनी ने ये कदम नये आईटी नियम 2021 के तहत उठाया है. बता दें ये आंकड़ा केवल अक्टूबर महीने का है. कंपनी ने कहा कि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच, 23,24,000 वॉट्सऐप खातों पर प्रतिबंध लगा दिया गया. इसके अलावा, 8,11,000 खातों को सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया.
दरअसल, भारत में व्हाट्सऐप को अक्टूबर में 701 शिकायत की रिपोर्ट मिलीं, जिसमें 34 पर कार्रवाई के रिकॉर्ड थे. एक व्हाट्सऐप प्रवक्ता ने कहा
‘आईटी नियम 2021 के अनुसार, हमने अक्टूबर 2022 के महीने के लिए अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की है. जैसा कि लेटेस्ट मासिक रिपोर्ट में दर्ज किया गया है, व्हाट्सऐप ने अक्टूबर के महीने में 2.3 मिलियन से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है.’
उन्नत आईटी नियम 2021 के तहत, 5 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं वाले प्रमुख डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होगी. इस बीच, खुले, सुरक्षित, विश्वसनीय और जवाबदेह इंटरनेट की दिशा में कदम उठाते हुए, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने ‘डिजिटल नागरिक’ के अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से कुछ संशोधनों को अधिसूचित किया है.
व्हाट्सऐप ने सितंबर में भारत में 26.85 लाख से अधिक अकाउंट्स पर रोक लगाई थी. इनमें से 8.72 लाख अकाउंट्स पर उपयोगकर्ताओं से कोई रिपोर्ट मिलने से पहले ही रोक लगा दी गई. कंपनी ने अगस्त में 23.28 लाख से अधिक अकाउंट पर रोक लगाई थी. सितंबर में प्रतिबंधित खातों की संख्या अगस्त की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है.
दरअसल, व्हाट्सऐप 400 मिलियन से अधिक यूजर्स के साथ वॉट्सऐप दुनिया भर में इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग ऐप हैं. इसलिए ये नए नियम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अधिक जिम्मेदारियां डालने के लिए संशोधन किए गए हैं.
Also Read: करोड़ों यूजर्स के WhatsApp नंबर चोरी, हैकर्स ने इन देशों को बनाया निशाना