क्या है हिंडनबर्ग ? जिसकी रिपोर्ट से बर्बाद हुए अडानी अब फिर हलचल के संकेत…
अपनी रिपोर्ट से सड़क से लेकर संसद तक हिलाकर रख देने वाली हिंडनबर्ग आज एक बार फिर से चर्चा में आ गयी है. आज एक्स पर की गयी एक पोस्ट जिसमें लिखा गया है कि, “भारत में जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है”. इस पोस्ट से कयास लगाए जा रहे हैं, एक बार फिर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पहले की तरह किसी भारतीय कंपनी पर गाज गिराने वाली है, इससे पहले हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप को लेकर खुलासा किया था, जिसके बाद अडानी ग्रुप के न सिर्फ शेयर गिरे थे बल्कि अरबपतियों की लिस्ट में वे दूसरे स्थान से 36 वें स्थान पर भी पहुंच गए थे. ऐसे इस रिपोर्ट पर आरोप भी लगाए गए थे कि, यह रिपोर्ट एक साजिश है, जिसमें कई लोग शामिल हैं.
लेकिन इन सबके बीच एक बड़ा सवाल यह है कि, आखिर हिंडनबर्ग है क्या ? इसके खुलासे का क्यों होता है इतना असर और अब तक हिंडनबर्ग समूह किन कंपनियों पर इस तरह की रिपोर्ट जारी कर चुका है ? आइए जानते हैं ….
हिंडनबर्ग रिसर्च क्या है?
हिंडनबर्ग रिसर्च अमेरिका की एक वित्तीय शोध करने वाली कंपनी है, जो इक्विटी, क्रेडिट और डेरिवेटिव मार्केट के आंकड़ो का विश्लेषण करने का काम करती है. साल 2017 में इसकी स्थापना नाथन एंडरसन द्वारा की गयी थी, इसके अलावा हिंडनबर्ग रिसर्च हेज फंड का बिजनेस भी करती है. इस कंपनी को व्यापार जगत की गतिविधियों में बड़े खुलासा करने के लिए जाना जाता है. वही इस कंपनी का नाम हिंडनबर्ग आपदा पर आधारित है, जो 1937 में हुई थी, जब एक जर्मन यात्री हवाई पोत में आग लग गई, जिसमें 35 लोग मारे गए थे. यह कंपनी इस बात का पता लगाती है कि, क्या शेयर मार्केट में धन की गड़बड़ हो रही है? क्या कोई कंपनी के खाते की गड़बड़ी खुद को दिखा रही है? क्या कंपनी दूसरी कंपनियों के शेयरों को बेट लगाकर अपना लाभ उठा रही है?
अडानी समूह को लेकर क्या किया था खुलासा ?
25 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप के खिलाफ 32 हजार शब्दों की एक रिपोर्ट जारी की थी, इस रिपोर्ट के निष्कर्ष में रिसर्च कंपनी ने 88 प्रश्नों को शामिल किया था. इस रिपोर्ट में अडानी ग्रुप को लेकर दावा किया गया था कि, यह ग्रुप कई दशकों से अपने शेयरों में हेरफेर और अकाउंट में धोखाधड़ी करता आ रहा है. इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि, तीन सालों में लगातार शेयरों की कीमत मे इजाफा की वजह से अडानी समूह के संस्थापक गौतम अडानी की संपत्ति एक अरब डॉलर से बढकर 120 अरब डॉलर तक पहुंच गई है. इस दौरान समूह की सात कंपनियों के शेयरों में औसत 81% की वृद्धि हुई है.
अडानी के अलावा किन कंपनियों का किया पर्दाफाश ?
अडानी समूह कोई पहली कंपनी नहीं है जिसको लेकर हिंडनबर्ग ने रिपोर्ट जारी की है, इससे पहले भी अमेरिका, कनाडा, चीन और करीब 18 कंपनियों को लेकर हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट प्रकाशित कर चुकी है और उसकी रिपोर्ट से इन सभी देशों में भयंकर घमासान मच चुका है. यदि बात करें किस देश की कंपनियों को लेकर अधिकतर हिंडनबर्ग ने रिपोर्ट जारी की है तो, उसमें अमेरिका का नाम सामने आता है. अब तक हिंडनबर्ग ने सबसे ज्यादा अमेरिका की कंपनियों को लेकर खुलासा किया है.
जिसमें हिंडनबर्ग की सबसे चर्चित रिपोर्ट यूएस ऑटो सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी निकोला को लेकर थी. इस रिपोर्ट के बाद निकोला के शेयर 80 प्रतिशत गिर गए थे. निकोला पर जारी रिपोर्ट में व्हिसल ब्लोअर और पूर्व कर्मचारियों की मदद से कथित फर्जीवाड़ा सामने आया था. निकोला के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष ट्रेवर मिल्टन ने तुरंत इस्तीफा दे दिया था, वहीं रिपोर्ट के बाद कंपनी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गयी थी.
Also Read: अडानी के बाद अब किसका नंबर? हिंडनबर्ग जल्द करेगा बड़ा खुलासा …
अब तक किन कंपनियों को लेकर किए खुलासे
वर्ष कंपनी देश
2020 Nikola अमेरिका
2020 WINS Finance चीन
2020 Genius Brands अमेरिका
2020 China Metal Resources Utilization चीन
2020 SC Worx अमेरिका
2020 Predictive Technology Group अमेरिका
2020 HF Foods अमेरिका
2019 SmileDirectClub अमेरिका
2019 Bloom Energy अमेरिका
2018 Yangtze River Port & Logistics अमेरिका
2018 Liberty Health Sciences अमेरिका
2018 Aphria कनाडा
2018 Riot Blockchain अमेरिका
2017 PolarityTE अमेरिका
2017 Opko Health अमेरिका
2017 Pershing Gold अमेरिका
2017 RD Legal अमेरिका