Weather: फिर बदलने वाला है मौसम, विभाग ने किया अलर्ट
बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी
लखनऊ: प्रदेश में पिछले कुछ समय से मौसम के मिजाज में उतार- चढ़ाव का दौर जारी है. इसी के चलते मौसम एक बार फिर बदलने लगा है. बीते दिनों हल्की बारिश के बाद प्रदेश के खई जिलों में मौसम साफ नजर रहा लेकिन विभाग ने एक बार फिर मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है.
पश्चिम विक्षोभ के चलते होगी बारिश
मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में मौसम के मिजाज को लेकर अलर्ट जारी किया है और 18 फरवरी से सक्रिय हो रहे पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव के कारण बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. मौसम केंद्र प्रभारी डा. यूपी शाही ने बताया कि घूमने जाने वालों को पर्वतीय इलाकों पर इस समय जाने से बचना चाहिए.
फिर होगा ठंड का अहसास-
मौसम के बदलते तेवर को लेकर विभाग ने कहा कि बारिश के बाद ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में कमी होने से ठंड एक बार फिर लौटती हुई प्रतीत होगी. रात को हल्की ठंड का अहसास होगा .
यूपी में मौसम का हाल-
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज मौसम साफ रहेगा जबकि गाजियाबाद की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 09 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. जबकि 19 फरवरी से मौसम में बदलाव होगा.
पूर्वांचल में बदलेगा मौसम का रुख-
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के पूर्वांचल में आज से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. कशी में आज रात से हवा का रुख बदलेगा जबकि पुरवा हवा के चलते मौसम में नमी देखने को मिलेगी.कहा जा रहा है कि आज शाम से प्रदेश में एक विक्षोभ भी सक्रीय होगा जिससे हवा का रुख बदल जायेगा और एक बार फिर बारिश के आसार बनेंगें.
Sports: भारत को झटका, टेस्ट मैच से हटे अश्विन
प्रदेश में बरसेंगें बदरा-
प्रदेश में मौसम फिर करवट लेने वाला है. विभाग ने कई जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार, सोमवार से मौसम में बदलाव की आशंका है. प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने की उम्मीद है.