Weather Update : विमानों, ट्रेनों और हाइवे पर वाहनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक, जनजीवन प्रभावित

0

Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देश के विभिन्न भागों के अलावा अब बनारस में दिखने लगा. गुरूवार को इस मौसम का सबसे घना कोहरा छाया रहा, भोर में विजिबिलिटी शून्य थी और कोहरे का असर दोपहर तक बना रहा. शाम होते ही कोहरे ने असर दिखाना शुरू कर दिया. का प्रभाव नजर आने लगा. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक कोहरे का असर बने रहने और दो जनवरी को बारिश की संभावना जताई है. उधर, कोहरे ने ट्रेनों और हवाई जहाजों की रफ्तार पर भी लगाम लगा दी है.

वाराणसी में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार को भी दृश्यता कम रही. गंगा के घाट कोहरे से ढके हुए थे. एक से दूसरा घाट नही दिखाई दे रहा था. वाहन चालक दिन में भी लाईटें जलाकर चलते रहे.

भारी वाहन चालकों ने शाम के बाद से ही डाल दिया पड़ाव

हाइवे पर वाहनों की रफ्तार पर भी लगाम लग गया है. अधिकतर भारी वाहन चालकों ने तो शाम होते ही वाहनों को किसी ढाबे, हाटलों के आसपास सुरक्षित स्थान पर रोक कर वहीं पड़ाव डाल दिया. सुबह छह बजे के बाद हाइवे पर वाहन रेंगने शुरू हुए. आईएमडी के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 24.6 और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

उधर, घने कोहरे का असर हवाई यात्रियों पर भी पड़ा. बुधवार और गुरूवार को सुबह से लेकर शाम तक महानगरों को जाने वाली आठ उड़ानें निरस्त करनी पड़ीं. इसके अलावा कई उड़ानें दो से आठ घंटे की देरी से एयरपोर्ट पहुंचीं.

शारजाह से आने वाला विमान बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आठ घंटे देर से पहुंचा. इसके कारण यात्रियों को तो परेशानी हुई ही यात्रियों को परिजनों को पार्किंग एरिया में इंतजार करना पड़ा. इस पर यात्रियों व परिजनों ने हंगामा भी किया.

आठ उड़ाने करनी पड़ीं निरस्त

अकासा एयरलाइंस का बंगलूरू का विमान लगभग तीन, एयर इंडिया एक्सप्रेस बंगलूरू का विमान आई एक्स 1622 दो, इंडिगो हैदराबाद का विमान 6ई 915 दो, इंडिगो मुंबई का विमान तीन, इंडिगो कोलकाता का विमान 6ई 822 दो, एयर इंडिया का दिल्ली विमान एआई 406 करीब पांच घंटे, इंडिगो दिल्ली का विमान 6ई 2361 करीब चार घंटे, इंडिगो एयर का दिल्ली का विमान 6ई 2362 करीब चार घंटे, स्पाइसजेट दिल्ली का विमान एसजी 2741 2 घंटे की देरी और एयर इंडिया एक्सप्रेस शारजाह का विमान आई एक्स 184 आठ घंटे की देरी से रात 1.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचा.

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से शहरों से उड़ान भरकर आने वाले इंडिगो के सात विमान और स्पाइसजेट एयरलाइंस दिल्ली-वाराणसी विमान सेवा बुधवार को निरस्त रहीं। लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, बंगलूरू, भुनेश्वर, दिल्ली से आने वाले विमान निरस्त रहे.

Also Read : Congress Foundation Day 2023: RSS के गढ़ में कांग्रेस आज फूंकेगी जीत का बिगुल

वंदे भारत समेत अन्य ट्रेनों पर भी पड़ा असर

कोहरे का असर ट्रेनों पर भी पड़ा. दिल्ली से वाराणसी आने वाली ट्रेनें काफी देर से बुधवार को कैंट और बनारस स्टेशन पहुंची. वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22436 लगभग 5.25 घंटे और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस करीब 13 घंटे देर से पहुंची. इसके चलते नई दिल्ली जाने वाली 22435 वंदेभारत दोपहर 3 बजे की बजाय रात 8 बजे के बाद रवाना हुई.

 

 

उधर, बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11.30 घंटे और शिवगंगा एक्सप्रेस 7.20 घंटे देरी से पहुंची. अन्य महानगरों से आने वाली ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा रहा. जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस 5.45 घंटे, एलटीटी-जयनगर पवन एक्सप्रेस 7 घंटे, दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 6.10 घंटे, न्यू तिलक टर्मिनस-गोरखपुर 3 घंटे और फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस 2.40 घंटे, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 8 घंटे, भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस 3.50 घंटे, जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 4.55 घंटे, अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल 4.15 घंटे, कोटा-पटना एक्सप्रेस 4 घंटे देर से कैंट पहुंचीं. गुरूवार को कोहरा बुधवार की अपेक्षा और ज्यादा रहा. वायुयानां और ट्रेनों के अलावा हाइवे पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More