weather: मौसम बदल रहा मिजाज, रंग दिखा सकती है ठंड
एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला
UP Weather: प्रदेश में एक बार फिर ठंड का अहसास होने वाला है. मौसम के बदलते तेवर के चलते प्रदेश में एक बार फिर कहीं ठंड तो कहीं गर्मी हो गई है. प्रदेश में पिछले कई दिनों से दोपहर के बढ़ते तापमान के बीच कल यानि 24 फरवरी को कई जगह पड़ी बारिश की बौछारों ने तापमान में गिरावट ला दी है.
यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार
प्रदेश में हुए मौसम बदलाव के चलते विभाग ने एक बार फिर मौसम परिवर्तन को लेकर सम्भावना जताई है. प्रदेश में आज से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. विभाग के मुताबिक आज पूरे प्रदेश में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है. इतना ही नहीं पहाड़ों में हो रही बर्फ़बारी की वजह से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. तेज हवाओं के बाद भी दिन के समय गर्मी अपेक्षा के अनुरूप बढ़ नहीं रही. दूसरी ओर मौसम विज्ञानिकों ने यूपी के कई जिलो में 28 फरवरी को बारिश होने के आसार जताया है. इस दिन प्रदेश के लगभग 20 जिलों में गरज-चमक देखी जा सकेगी और बारिश हो सकती है.
26 -27 फरवरी को बारिश के आसार
मौसम विभाग ने मौसम में हुए बदलाव के चलते एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का आसार जताया है. विभाग के मुताबिक 26 फरवरी से लगातार हल्के बादल छाए रहने का भी अनुमान है. पहाड़ों में हो रही बर्फ़बारी के चलते यहां बर्फीली हवाएं तापमान में गिरावट ला रही हैं.
Horoscope 25 February 2024: इन राशियों में होगी सुख – सुविधाओं की वृद्धि, पढ़ें अपना राशिफल…
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आगामी 26 और 27 फरवरी को बारिश की संभावना है. विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से यूपी के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है .साथ ही इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगीं.
विभाग ने प्रदेश के पूर्वांचल और बुंदेलखंड इलाकों के कई जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. विभाग ने बताया कि चित्रकूट, प्रयागराज,सोनभद्र, मिर्जापुर,चंदौली, बलिया,मऊ, देवरिया,आजमगढ़, झांसी,कौशांबी, बांदा,फतेहपुर, महोबा,हमीरपुर, वाराणसी,ललितपुर और आसपास के इलाके शामिल हैं.