Weather: पहाड़ों पर बर्फवारी , बारिश संग धूप- छांव का चलेगा सिलसिला

0

Weather: प्रदेश से साथ साथ- साथ देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. विभाग के मुताबिक,पहाड़ी राज्यों पर बर्फबारी के बाद इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. जिसके चलते आज और कल कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. विभाग के मुताबिक आज और कल कई राज्यों में बारिश हो सकती है.

राजधानी में मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक दी गई जानकारी के अनुसार, आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इतना ही नहीं कल से राजधानी में मौसम में बदलाव देखने को मिला है. जिसके चलते दिल्ली के न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री कम है.

बारिश के बाद बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली- NCR में बारिश के बाद कुछ दिनों के लिए ठंड बढ़ जाएगी . इतना ही नहीं देश की राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कई दिनों से तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही थी. लेकिन सुबह और शाम में ठंडक जारी है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को सूर्यदेव और बादलों के बीच आंख मिचौली देखने को मिली.

दिल्ली में चक्रवात सक्रिय

IMD के मुताबिक इस समय मध्य राजस्थान पर एक चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है. जिसके चलते मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है. इतना ही नहीं यह चक्रवात दिल्ली के काफी नजदीक है जिसके चलते इसका असर दिखाई यहाँ दिखाई दे रहा है. विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिन इस सिस्टम की वजह से बादल छाए रहेंगे. 26 फरवरी को बूंदाबांदी भी हो सकती है. इससे न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी.

Horoscope 26 February 2024: हफ्ते के पहले दिन इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी का कृपा

आज और कल होगी बारिश

राजधानी में मौसम ने एक बार फिर करवट बदला है. जिसके बाद आज कि सुबह कुछ ठंडी हवाओं के साथ शुरू हुआ. इसके बाद धूप खिल गई. विभाग के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार को हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है. पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले एक हफ्ते तक धूप छांव का ऐसा ही खेल जारी रहेगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More