Weather: अभी और बढ़ेगी गलन,धूप बेअसर
UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी का कहर लगातार जारी है प्रदेश में ठंड ( cold ) के चलते गलन इतनी ज्यादा पड़ रही है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी प्रदेश के कई जिलों में सुबह से घना कोहरा ( fog ) छाया हुआ है. दोपहर में दो दिन से धूप तो निकल रही है लेकिन ठंडी हवाओं व गलन (melt) से लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही है.
प्रदेश में बारिश के आसार-
विभाग ने मौसम के बदलते मिजाज के बीच एक बार फिर बारिश( rain ) की संभावना व्यक्त की है. विभाग ने बताया कि प्रदेश में 31 जनवरी से लेकर 3 फरवरी की बीच प्रदेश के कई जिलों में हल्की से माध्यम बारिश होनी की संभावना है. साथ ही ओला भी गिर सकता है.
बरकरार रहेगी ठंड
आंचलिक मौसम विभाग केंद्र की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ अपना असर पश्चिमी भारत में दिखायेगा, जबकि पूर्वी भारत में अभी भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी जबकि इस पूरे सप्ताह ठंड पूरी तरह से बरकरार रहेगी.
रात में सर्दी हो सकती है कम
पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ के कारण मैदानों में हवाओं का रुख बदलने से रात का तापमान बढ़ सकता है.मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हवाओं का रुख बदलने से जल्द ही रात तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा जिससे ठंड का असर कम हो जाएगा. दिन में बादल छाने व धूप नहीं निकलने से हालांकि ठंड लग सकती है.
Horoscope 29 january 2024 : कुंभ राशि को आज मिलेगी बड़ी खुशखबरी…
इन इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना-
विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है जिसमें कहा है कि बारिश की साथ ओलावृष्टि की संभावना प्रदेश की वेस्ट यूपी में देखने को मिल सकती है. जबकि कई अन्य जिलों में हल्की से माध्यम बारिश हो सकती है. विभाग के मुताबिक वेस्ट यूपी के मुज़्ज़फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर से साथ आस-पास के इलाक़ों में बारिश हो सकती है. जिसके बाद प्रदेश में एक बार फिर कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो सकता है.