”नफरत के बाजार में खोलेंगे मोहब्बत की दुकान”, यूपी के पोस्टर वार में कांग्रेस की एंट्री…

0

यूपी में उपचुनाव की तारीख जैसे जैसे पास आ रही है वैसे वैसे यहां पर सियासत और गर्माती जा रही है.वहीं यूपी के इस बार के उपचुनाव में पोस्टवार का दौरा चल पड़ा है. पार्टियां पोस्टर के माध्यम से एक दूसरे पर वार करती हुई नजर आ रही है. गोरखपुर में भाजपा और सपा के बीच पोस्टरवार में अब कांग्रेस ने भी एंट्री मार दी है. सीएम योगी के ”बटेंगे तो कटेंगे” के पोस्टर के जवाब में सपा ने उनके ही शहर में ”जुड़ेगे तो बढ़ेगे” का लगाया था.

लेकिन अब कांग्रेस ने इस पोस्टरवार में धमाकेदार एंट्री मारी है और पूरे शहर में पोस्टर लगाकर इसका जवाब दिया है. कांग्रेस ने अपने पोस्टर में लिखा है कि, ” न बटेंगे न कटेंगे, हम एक है औऱ एक रहेगे और नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं मैं” यह पोस्टर गोरखपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र नेता और भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मनीष ओझा ने इसे लगवाया है.इसके साथ ही सियासत गरमा गयी है.

बढ़ते के विवाद के चलते भाजपा – सपा ने हटाया पोस्टर

बीते शनिवार को पोस्टर विवाद के तूल पकड़ने के साथ ही नगर निगम ने भाजपा और सपा के दोनों के पोस्टरों को शहर से हटवा दिया है. इन पोस्टर के स्थान पर अब प्राइवेट विज्ञापन के पोस्टर लगवाए गए हैं. हालांकि, इसी स्थान पर देर शाम कांग्रेस ने अपना पोस्टर लगवा दिया है, जिसके बाद फिर से पोस्टर वार पर चर्चा शुरू हो गयी है.

आपको बता दें कि, भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मनीष ओझा न सिर्फ पोस्टर लगाया है बल्कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर संदेश भी दिया है. जिसमें उन्होने कहा है कि, भाजपा बार – बार इस तरह के बयान देकर लोगों को बांटने का काम करती है.साथ ही सीएम योगी के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि, भाजपा धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटने का प्रयास करती है. इसके आगे ओझा ने कहा कि, हम भाजपा को बताना चाहते हैं कि, चुनाव के दौरान इस तरह के नफरत फैलान वाले बयान देकर वे जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने का प्रयास करते हैं.

कांग्नेस युवा नेता ने योगी को दी ये सलाह

मनीष ओझा यही नहीं रूके और सीएम योगी को सलाह देते हुए कहा है कि, ”देश के सबसे बड़े प्रदेश का नेतृत्व करने के नाते उन्हे ऐसे भड़काऊ बयान नहीं देने चाहिए, जो समाज में विभाजन पैदा करें. जिम्मेदार पद पर बैठे नेता को इस तरह की बयानबाजी से बचान चाहिए.”

Also Read: यूपी की पहली डबल डेकर बस को सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी…

कैसे शुरू हुआ पोस्टर वार ?

बीते कुछ दिन पहले सीएम योगी के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर के कई सारे चौराहों पर भाजपा की तरफ से पोस्टर लगवाए गए थे, जिनमें सीएम योगी का बयान बटेंगे तो कटेंगे को स्लोगन के तौर पर लिखा गया था. इन पोस्टर को भाजपा के युवा मोर्चा नेता अभय सिंह द्वारा लगवाया गया था. जिसके बाद यह पोस्टर काफी चर्चा में रहा और यूपी में पोस्टरवार शुरू हो गया. इसके जवाब में सपा ने भी इसके बगल में जुड़ेगे तो बढेंगे का नारा देते हुए पोस्टर लगवाया था और अब कांग्रेस भी नए नारे के साथ इस वार में शामिल हो गयी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More