हम पौष्टिक आटा के साथ डाटा भी फ्री देंगे, बदायूं में अखिलेश यादव ने दी चेतावनी…

0

Badaun: लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण में यादव लैंड में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज बदायूं में सपा के उम्मीदवार आदित्य यादव के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग संविधान और हमारी-आपकी जान के पीछे पड़े हैं. ये संविधान बदलना चाहते हैं. अखिलेश यादव ने कोविशील्ड वैक्सीन के ‘साइड इफेक्ट्स’ को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिन्होंने वैक्सीन लगवाई, वो लोग भी भाजपा के खिलाफ मतदान करेंगे. यह भाजपा वाले आपदा में अवसर देख रहे थे.

हम पौष्टिक आटा के साथ डाटा भी फ्री देंगे- अखिलेश

जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि हम पौष्टिक आटा के साथ डाटा भी फ्री देंगे.इतना ही नहीं अखिलेश ने कहा कि बीजेपी वाले लोग सदन में आरोप लगा रहे थे कि 86 में 56 एसडीएम यादव हो गए, तब से हम लोग सूची मांग रहे है और आज तक यह लोग सूची नहीं दे पा रहे है.

स्ट्रांग रूम में तोते घुसेंगेन नहीं बल्कि उड़ेंगें…

जनसभा को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव हम लोगों के बीच नहीं है अगर होते तो आज बीजेपी की चुनौती हवा में उड़ जाती. हम सब को अखिलेश में नेता जी को देखना होगा चुनौतियों का जमकर सामना करना होगा. 2019 में जब यहाँ से धर्मेंद्र यादव ने चुनाव लड़ा था तब कहा गया कि यहाँ कोई तोता घुस गया था लेकिन इस बार स्ट्रांग रूम में तोता घुसेगा नहीं बल्कि उड़ेगा.

हम पौष्टिक आटा के साथ डाटा भी फ्री देंगे

अखिलेश ने जनसभा में कहा कि हम पौष्टिक आटा के साथ डाटा भी फ्री देंगे. उन्होंने कहा कि यह सदन में आरोप लगा रहे थे कि 46 में 56 एसडीएम यादव हो गए, हमने कहा मुख्यमंत्री जी वह सूची कहां है? उस दिन से आज तक बताओ क्या सूची जारी की?.

वाराणसी के दो थाना क्षेत्रों में एक ही दिन तीन मासूमों से दुष्कर्म

यह संविधान बचाने का चुनाव- अखिलेश

आदित्य यादव ने कहा कि यह संविधान बचाने का चुनाव है. एक पक्ष के काम हो रहे हैं. विपक्ष पर दबाव बनाया जा रहा है. झूठे आरोपों में मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला जा रहा है. मंच पर सपा से नाराज सलीम इकबाल शेरवानी और पूर्व विधायक आबिद रजा भी नजर आए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More