कारागार मंत्री अपने ही घर में हुए कैद, बंगले में भरा पानी

0

उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने मुसीबत खड़ी कर दी है। क्या आम और क्या खास अब सभी तेज बारिश से परेशान हो चुके हैं। राजधानी लखनऊ सहित राज्य के अधिकांश जिलों में सोमवार (30 जुलाई) की सुबह से तेज बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। जगह-जगह जलभराव की समस्या हो रही है।

जिलों में  बारिश की चेतावनी जारी 

राजधानी लखनऊ में भारी बारिश के चलते यूपी सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह ‘जैकी’ के घर के बाहर पानी जमा हो गया है। बारिश के बाद मंत्री के घर पर जमा हुए पानी ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है। जय कुमार सिंह ‘जैकी’ उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री हैं।मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान पूर्वांचल के दर्जनभर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Also Read :  पीएम मोदी पर हमले की धमकी दे रहा था युवक, गिरफ्तार

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार दिन में रुक-रुककर तेज बारिश होती रहेगी. उन्होंने बताया कि मॉनसून पूरी तरह से प्रदेश में पहुंच चुका है। इसका असर भी दिखाई देगा। अगले सप्ताह के अंत तक अच्छी बारिश होने की पूरी संभावना है। वहीं, लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रदेश में नदियां भी उफान पर हैं। कानपुर में गंगा का जलस्‍तर तेजी से बढ़ा है। वहीं, वाराणसी में भी गंगा का जलस्तर बारिश की वजह से लगातार बढ़ रहा है।

बारिश से संबंधित घटनाओं में 70 लोगों की मौत हो चुकी है

एनडीआरएफ के एक अधिकारियों का कहना है कि हमारी टीम किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार हैं। उत्तर प्रदेश में गुरुवार से अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 70 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 77 घायल हो गए हैं। इनमें से सबसे अधिक 11 लोगों की मौत सहारनपुर में हुई है।

हवाई यातायात पर भी भारी बारिश का असर देखा जा रहा है

इस बीच भारी बारिश की वजह से रेल और हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ा है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, बारिश की वजह से कई रेलगाड़ियां अपने तय समय से देरी से चल रही हैं। श्रमजीवी एक्सप्रेस, बरेली एक्सप्रेस, वाराणसी लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियां घंटों देरी से चल रही हैं। वहीं, हवाई यातायात पर भी भारी बारिश का असर देखा जा रहा है।साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More