Water Crisis: यूपी में पड़ा पानी का अकाल, दो किमी दूर से लाते हैं पीने का पानी
वाराणसीः देश में भीषण गर्मी के प्रकोप के कारण जमीन में पानी की कमी हो गयी है. यह कोई पहली बार नहीं जब देश के कई राज्यों समेत यूपी के जिलों में पानी संकट आया हो. यह हर बार होता है कि प्रदेश के कई जनपदों में पानी की किल्लत हो जाती है. पहाड़ी क्षेत्र में भीषण गर्मी से जलस्तर काफी नीचे चला गया है. एक तरफ कुएं सूख गए हैं, वहीं खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत भी नहीं कराई जा रही है, जिससे ग्रामीणों को पानी लेने के लिए एक से दो किलोमीटर दूर पैदल चलकर दूसरी बस्तियों से जाना पड़ रहा है. चुनावी दौर में नेताओं के विकास के अपने-अपने दावे हैं, लेकिन मलेवरिया गांव इनके विकास के दावों से कोसों दूर है और विकासवादी नेताओं को आईना दिखा रहा है.
फाइलों में पानी की समस्या का समाधान
बता दें कि वाराणसी से सटे जनपद चंदौली के मलेवरिया गांव का मामला है जहां कुल 19 हैंडपंप लगे है. इसमें से करीब 10 पंप ख़राब है और तीन पम्पों में सबमर्सिबल लगाया गया है लेकिन गांववालों को पानी नसीब नहीं हो रहा है. मलेवरिया गांव की महिलाएं दो किलोमीटर दूर गोलाबाद बांध की तलहटी में स्थित कुएं से सिर पर बाल्टी और डिब्बा रखकर पानी ला रही हैं.
दो किलोमीटर दूर कुआं…
पानी की समस्या पर ग्रमीणों ने बताया कि कई बार इसको लेकर प्रधान और खंड विकास अधिकारी से बातचीत की गयी है. लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है. शिकायत के बावजूद भी न पम्पों की मरम्मत हुई है न टैंकर से पानी की व्यवस्था. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगे हैंडपम्पों से अब पानी आ नहीं रहा जबकि कुआं गांव से दो किलोमीटर दूर है.
ग्रामीणों को जल संकट का खतरा…
गैरतलब है कि यह स्थिति तब बनी है जब प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. ग्रामीणों ने बताया कि हैंडपंप शीघ्र ठीक नहीं कराया गया तो बढ़ रहे तापमान में जल का संकट ग्रामीणों को झेलना पड़ेगा. चेतावनी दी कि जल्द ही हैंडपंपों का मरम्मत नहीं कराया गया तो ब्लाक मुख्यालय और तहसील मुख्यालय का घेराव करेंगे.