कोरोना के खिलाफ जंग में भदोही की गुड़िया कैसे बनी मिसाल, पढ़िए पूरी कहानी
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन चल रहा है l ऐसे में भदोही जिले के एक गांव में ग्रामीणों ने एक दूसरे की मदद के लिए एक अच्छी पहल शुरू की है l गांव की बेटियों ने आपस में मिलकर पांच हजार मास्क तैयार किया और इसे लोगों के बीच निशुल्क बांटा। यही नहीं अपने गांव को सैनेटाइज करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन: फिर शुरू होगा प्रसिद्ध सीरियल ‘रामायण’ का प्रसारण
ग्रामीणों का मिल रहा है साथ
कोरोना वायरस के खिलाफ ये जंग छिड़ी है भदोही के भिदिउरा गांव में। इस गांव की रहने वाली गुड़िया ने अपने प्रयास से कुछ दिनों के अंदर ही 500 मास्क तैयार कर दिए। गुड़िया पढ़ाई के साथ-साथ सिलाई का भी काम करती है। ऐसे में जब देश पर आपदा आई तो गुड़िया ने ग्रामीणों की मदद करने की ठानी। गुड़िया बताती है कि आम दिनों में सिलाई के एवज में वह लोगों से पैसे लेती है, लेकिन मास्क के लिए वह किसी तरह का चार्ज नहीं लेती। गुड़िया के प्रयासों से अब गांव की दूसरी लड़कियां भी आगे आ रही हैं। गुड़िया के मुताबिक मास्क बनाने में ग्रामीणों का पूरा सहयोग मिल रहा है। आने वाले दिनों में इसका उत्पादन और बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन: DM ने की गरीबों की मदद की अपील, तो शहर में लग गई मददगारों की लाइन
गांव को किया जा रहा है सैनेटाइज
भिदिउरा गांव में बेटियों की मदद से अकेले मास्क ही वितरित नहीं हुए है, बल्कि इस गांव के ग्रामीण कोरोना की रोकधाम में एक बड़ी मिशाल पेश कर रहे है l पूरे गांव को सेनेटाइज कराया जा रहा है। सेनेटाइज का काम भी किसी सरकारी मदद से नहीं हो रहा है बल्कि ग्रामीण अपने पैसों से ऐसा कर रहे है l इस गांव के रहने वाले रत्नाकर पाठक ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें एक दूसरे की मदद के लिए तैयार किया था, जिसके बाद सभी ग्रामीणों ने अपने गांव से कोरोना को भगाने की ठानी और आपस में एक दूसरे की मदद करने का प्रण लिया, जिसमे गांव की बेटियों ने मास्क बनाये , कुछ युवक गांव सैनेटाइज कर रहे है और जिन लोगों के पास हाथ साफ़ करने के लिए साबुन नहीं है उन्हें निशुल्क साबुन का वितरण कराया जा रहा है l
यह भी पढ़ें : मंडियों में दिख रही है मनमानी तो दुकानों पर दिख रही है ‘सोशल डिस्टेंसिंग’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]