फिर छिड़ा युद्द, हिजबुल्लाह ने इजराइल पर किया हमला…

0

दुनिया में जंग की आहट हो गई है. हिजबुल्लाह ने इजरायल पर 300 से ज्यादा रॉकेट और ड्रोन दागे. हिजबुल्लाह ने इजरायली सेना के ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया. हालांकि इस हमले की इजरायल को पहले ही भनक लग गई थी और उसने ज्यादातर ड्रोन और मिसाइलों को मर गिराए. वहीं इसके बाद इज़रायली सेना ने 100 फायटर जेट से हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर धावा बोल दिया. गौरतलब है कि हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच लम्बे समय से संघर्ष जारी है. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर रह-रहकर हमले कर रहे हैं.

हिजबुल्लाह के ठिकाने हुए ठप- इजराइल

गौरतलब है कि इजरायल ने इस हमले में हिजबुल्लाह के ठिकानों को ध्वस्त करने का दावा किया गया है. वहीं लेबनान की मीडिया का दावा है कि दक्षिण लेबनान के कई शहरों में इजयाइल की सेना ने हमला किया है, जिससे वहां बड़ी तबाही मची है. इन हमलों के कारण इलाके में महायुद्ध छिड़ने का खतरा बढ़ गया और इससे गाजा में युद्ध विराम समझौते के प्रयास विफल हो सकते हैं.

सीएम का तंज, भारत विरोधी है कांग्रेस और NC का गठबंधन…

इजरायल पहले से था अलर्ट…

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि वह और उनके रक्षा मंत्री योआव गैलेंट तेल अवीव में सैन्य मुख्यालय से इस पूरी मुहिम पर नजर रखे हुए थे. गैलेंट ने ‘घरेलू मोर्चे पर विशेष स्थिति’ की घोषणा की. उधर इजराइली सेना ने एक बयान जारी कर हिजबुल्लाह द्वारा ‘इजराइली क्षेत्र की ओर मिसाइल और रॉकेट दागने की तैयारी किए जाने’ का दावा किया.

BHU : नवनिर्मित अन्तर्राष्ट्रीय महिला छात्रावास में आवंटन की प्रक्रिया शुरू

हिजबुल्लाह इजराइल के नागरिकों पर हमले की साजिश रच रहा था

इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा, ‘इन खतरों से बचने के लिए (इजराइली सेना द्वारा) आत्मरक्षा में लेबनान में उन आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया जा रहा है, जहां से हिजबुल्लाह इजराइल के आम नागरिकों पर हमले करने की साजिश रच रहा था.’ हगारी ने सचेत किया कि हिजबुल्लाह इजराइल में ‘जल्द ही मिसाइल और ड्रोन दागेगा. इसके तुरंत बाद ही उत्तरी इजराइल में सायरन बजने लगे.

हिजबुल्लाह का अहम इजराइली सैन्य स्थल तबाह करने का दावा

इस बीच, हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने ‘एक अहम इजराइली सैन्य स्थल को निशाना बनाकर हमला किया है और इस स्थल के संबंध में बाद में जानकारी दी जाएगी’ और साथ ही ‘दुश्मन के कई स्थलों एवं बैरकों और ‘आयरन डोम’ प्लेटफॉर्म को भी निशाना बनाया गया.’ उसने कहा कि ये हमले पिछले महीने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हुए हमले में समूह के शीर्ष कमांडर फौद शुकूर की हत्या के जवाब में किए गए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More