प्रदेश के एक लोकसभा क्षेत्र में शाम चार बजे तक ही होगा मतदान
अंतिम समय तक कतार में खड़े सभी मतदाताओं को मिलेगा मतदान का अवसर
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि 01 जून को सातवें चरण में प्रदेश के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. खास यह कि इसमें एक लोकसभा क्षेत्र ऐसा भी है जिसमें सुबह सात से शाम चार बजे तक ही वोट डाले जा सकते हैं. शेष में मतदान का समय सुबह सात से शाम छह बजे तक होना सुनिश्चित हुआ है.
Also Read : यूपी में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, सबसे गर्म रहा बुलंदशहर
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 63-महराजगंज, 64-गोरखपुर, 65-कुशीनगर, 66-देवरिया, 67-बांसगांव (अ.जा.), 70-घोसी, 71-सलेमपुर, 72-बलिया, 75-गाजीपुर, 76-चन्दौली, 77-वाराणसी, 79-मिर्जापुर, 80-राबर्ट्सगंज (अ.जा.) में मतदान होना है. लोकसभा क्षेत्र 80-राबर्ट्सगंज (अ.जा.) में पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इसमें तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय प्रातः 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक होगा जबकि दो विधानसभा क्षेत्रों 401-राबर्ट्सगंज व 403-दुद्धी (अ.ज.जा.) में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक रहेगा.
सातवें चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 11 जनपद महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र हैं. सातवें चरण में कुल दो करोड़ 50 लाख 56 हजार 877 मतदाता हैं. इसमें एक करोड़ 33 लाख 10 हजार 897 पुरुष और एक करोड़ 17 लाख 44 हजार 922 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 1058 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं. सबसे अधिक मतदाता गोरखपुर और सबसे कम सलेमपुर में मतदाता हैं. 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनमें 134 पुरूष और 10 महिला प्रत्याशी हैं. सबसे अधिक 28 प्रत्याशी घोसी और सबसे कम 7 प्रत्याशी देवरिया व वाराणसी में हैं.
लोकसभा क्षेत्रवार मतदाताओं की संख्या
-63 महराजगंज में कुल मतदाता 20,04,050, पुरूष 10,55,607, महिला 9,48,367, थर्ड जेंडर 76, मतदेय स्थल 2084, प्रत्याशी 8 है.
-64 गोरखपुर में कुल मतदाता 2097202, पुरूष 11,23,868, महिला 9,73,160, थर्ड जेंडर 174, मतदेय स्थल 2038, प्रत्याशी 13 हैं.
-65 कुशीनगर में कुल मतदाता 18,75,222, पुरूष 9,85,378, महिला 8,89,748, थर्ड जेंडर 96, मतदेय स्थल 1832, प्रत्याशी 9 हैं.
-66 देवरिया में कुल मतदाता 1873821, पुरूष 9,91,341, महिला 882371, थर्ड जेंडर 109, मतदेय स्थल 1894, प्रत्याशी 7 हैं.
-67 बांसगांव (अ.जा.) में कुल मतदाता 1820854, पुरूष 9,68,212, महिला 8,52,555, थर्ड जेंडर 87, मतदेय स्थल 1930, प्रत्याशी 8 हैं.
-70 घोसी में कुल मतदाता 2083928, पुरूष 11,03,551, महिला 980302, थर्ड जेंडर 75, मतदेय स्थलों 2125, प्रत्याशी 28 हैं.
-71 सलेमपुर में कुल मतदाता 1776982, पुरूष 945511, 831404, थर्ड जेंडर 67, मतदेय स्थल 1872, प्रत्याशी 9 हैं.
-72 बलिया कुल मतदाता 1923645, पुरूष 1032943, महिला 890639, थर्ड जेंडर 63, मतदेय स्थल 1996, प्रत्याशी 13 हैं.
-75 गाजीपुर कुल मतदाता 2074883, पुरूष 1091592, महिला 983266, थर्ड जेंडर 25, मतदेय स्थल 2035, प्रत्याशी 10 हैं.
-76 चन्दौली में कुल मतदाता 1843196, पुरूष 987671, महिला 855475, थर्ड जेंडर 50, मतदेय स्थल 1868, प्रत्याशी 10 हैं.
-77 वाराणसी में कुल मतदाता 1997578, पुरूष 1083750, महिला 913692, थर्ड जेंडर 136, मतदेय स्थल 1909, प्रत्याशी 7 हैं.
-79 मिर्जापुर में कुल मतदाता 1906327, पुरूष 999567, महिला 906691, थर्ड जेंडर 69, मतदेय स्थल 2143, प्रत्याशी 10 हैं.
-80 राबर्टसगंज(अ.जा.) में कुल मतदाता 1779189, पुरूष 941906, महिला 837252, थर्ड जेंडर 31, मतदेय स्थल 1932, प्रत्याशी 12 हैं.
उप चुनाव दुद्धी विधानसभा क्षेत्र का हाल
विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 403-दुद्धी (अ.ज.जा.) में कुल तीन लाख 44 हजार 840 मतदाता हैं. इसमें एक लाख 81 हजार 250 पुरूष और एक लाख 63 हजार 581 महिला व 9 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं. 361 मतदेय स्थल हैं, इनमें 80 क्रिटिकल और 216 मतदान केन्द्र हैं. प्रत्याशियों की संख्या 6 है.
एक लाख से अधिक मतदान कर्मी कराएंगे मतदान
कुल 25,658 पोलिंग बूथ हैं, जिसमें से 4165 क्रिटिकल हैं. 14,183 मतदान केन्द्र हैं. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 3 विशेष प्रेक्षक, 13 सामान्य प्रेक्षक, 8 पुलिस प्रेक्षक और 14 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं. इसके अतिरिक्त 1861 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 243 जोनल मजिस्ट्रेट, 130 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2550 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं. एक लाख 8 हजार 349 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं. 13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए 31,223 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 34,280 बैलट यूनिट तथा 33,366 वीवी पैट तैयार किए गए हैं. एयर एम्बुलेंस व हेलीकाप्टर की व्यवस्था भी है. हेलीकाप्टर का लोकेशन 31 मई व 1 जून को गोरखपुर और एयर एम्बुलेंस का लोकेशन एक जून को वाराणसी में रहेगा. 13092 मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था है. 2304 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी होगी. 288 आदर्श मतदेय स्थल व 100 महिला, 42 दिव्यांग और 56 युवा कार्मिक प्रबंधित मतदेय स्थल हैं. मतदान प्रतिशत की जानकारी 2-2 घण्टे पर मीडिया को प्रेषित की जायेगी.