राजस्थान में मतदान जारी,1863 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
लाइन में खड़े 2 बुजुर्गों ने तोड़ा दम...
राजस्थान: देश का वह राज्य जहाँ हर पांच साल में सत्ता बदलने का रिवाज रहा है. वहां आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. 5.25 करोड़ से ज्यादा मतदाता यहां अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बता दें कि 200 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 199 सीटों पर मतदान हो रहा है. सकुशल मतदान संपन्न कराने के लिए पौने तीन लाख से ज्यादा कर्मचारी ड्यूटी में लगाए गए हैं. वहीं पूरे प्रदेश में मतदान के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान सुबह शाम 6 बजे तक चलेगा.
सात सांसदों की प्रतिष्ठा है दांव पर
आपको बता दें कि एक विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की मौत के चलते यहाँ वोटिंग नहीं हुई. राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. जहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पार्टी के जीत का दावा कर रहे हैं वहीँ, बीजेपी जनता के मन को जीतकर चुनाव जीतने की कोशिश में हैं. यह पहला मौका हैं जब भाजपा ने 6 सांसदों और 1 राज्यसभा सांसद समेत 59 मौजूदा विधायकों पर दांव लगाया है. वहीं कांग्रेस ने 7 निर्दलीय विधायकों और एक बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाह समेत 97 विधायकों को मैदान में उतारा है.
लाइन में खड़े 2 बुजुर्गों ने तोड़ा दम…
इस बीच राजस्थान के झालवाड़ और उदयपुर में मतदान के दौरान बड़ी खबर आई हैं, जहां वोट डालने के लिए लाइन में लगे दो बुजुर्गों की मौत हो गई. उदयपुर ग्रामीण के एक पोलिंग बूथ पर 69 साल के बुजुर्ग ने लाइन में खड़े-खड़े दम तोड़ दिया. दूसरी ओर झालावाड़ के मोलक्या कला के मतदान केंद्र पर लाइन में लगे 70 साल के बुजुर्ग अचानक जमीन पर गिरे ,जिसके कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि दोनों बुजुर्गों को हार्ट अटैक हुआ.
दोपहर 1 बजे तक 40.27 फीसदी मतदान
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, राजस्थान में दोपहर 1 बजे तक 40.27 फीसद मतदान हुआ हैं. प्रदेश में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. चुनाव आयोग के अनुसार अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग धौलपुर में हुई जहां दोपहर 1 बजे तक 46.3 फीसदी मतदान संपन्न हुआ.
1,863 प्रत्याशी मैदान में…
आपको बता दें कि राजस्थान की 199 सीटों पर 1,863 प्रत्याशी मैदान में हैं. यह पहली बार नहीं हैं जब इतने उम्मीदवार मैदान में उतरे हो इससे पहले भी कई बार ऐसा देखना को मिला हैं. इस बार 5.25 करोड़ से अधिक मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
CM गहलोत ने सरदारपुरा में डाला वोट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके बेटे वैभव गहलोत ने सरदापुरा में वोट डाला. वोट डालने के बाद मीडिया के मुखातिब होने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि- “हमारी सरकार दोबारा आ रही है. भाजपा की बातों में दम नहीं है. अब ये लोग गायब हो जाएंगे. अब ये 5 साल बाद आएंगे. हम यहीं रहेंगे, जनता के बीच जाएंगे और उनके सुख-दुख की बात करेंगे.”
राजस्थान का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र…
गौरतलब है कि राजस्थान हमेशा किसी न किसी के लिए मशहूर और विख्यात रहा हैं. इसी बीच वह एक बार फिर चर्चा में आ गया हैं कि प्रदेश में इस बार सबसे ऊंचा मतदान केंद्र शेरगांव में बनाया गया है, जहां 118 लोग वोट डाल रहे हैं. सिरोही जिले के आबू-पिंडवाड़ा विधानसभा में 4921 फुट की ऊंचाई पर स्थित शेरगांव के वोटर्स इस साल पहली बार अपने ही गांव में वोट डाल पा रहे हैं. ये पोलिंग बूथ माउंटआबू के गुरु शिखर से करीब 18 किलोमीटर दूर है, जहां सिर्फ पैदल ही जाया जा सकता है.