independence day ऑफर में Vivo X90 Pro मिलेगा मुफ्त, जानें कैसे

0

Independence Day Sale: यदि आप भी लम्बे समय से एक फ्लैगशिप फोन खरीदने की तैयारी कर रहे है तो , ये आप के लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं होने वाला है । हमारा देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है । ऐसे कई सारी बिजनेस कंपनी भी इस खास दिन को अपने ग्राहकों के लिए और भी खास बनाने के लिए नए – नए ऑफर लेकर आ रही है । इसके साथ ही वीवो ने इंडिपेंडेंस डे ऑफर के चलते मुफ्त में Vivo X90 Pro दे रहा है ।

यह बात आपको हैरत में डाल सकती है तो, आपको बता दें की मुफ्त में मिलने से मतलब है कि, इस फोन पर कंपनी भारी डिस्काउंट देने वाली है । जिसके चलते आप ऑफर के तहत इस फोन पर आपको लगभग 10 हजार रुपये तक के डिस्काउंट मिलने वाला है । तो आइए जानते है , 10 हजार रुपये के डिस्काउंट वाले Vivo X90 Pro में आपको क्या मिलने वाला है और जानेंगे Vivo का खास ऑफर और दूसरी डिटेल्स….

also read :  प्राइमरी से बाहर हुए बीएड डिग्रीधारक, तो ट्वीटर ट्रेंड हुआ #NCTE

Vivo X90 पर 10 हजार तक मिलेगा डिस्काउंट

इंडिपेंडेंस डे के मौके पर वीवो ने बंपर सेल लांच की है । इस सेल में Vivo X90 सीरीज के कई दूसरे स्मार्टफोन्स पर ग्राहकों को भारी डिस्काउंट मिलने वाला है । इस ऑफर का लाभ उठाकर आप सस्ते दामों में स्मार्ट फोन्स को खरीद सकते है । यह ऑफर कंपनी अपनी Y-सीरीज पर उपलब्ध करा रही है । इस ऑफर का फायदा ग्राहक के साथ – साथ रिटेल पार्टनर्स को भी मिलने वाला है । 16 अगस्त तक चलने वाली इस सेल में आप एक फ्लैगशिप फोन पर 10 हजार रुपये के डिस्काउंट पर मिल सकेगा । इसके साथ ही इस सेल में बैंक ऑफर और दूसरे बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं।

Vivo X90 सीरीज पर क्या है ऑफर

आप 10 हजार रुपये के डिस्काउंट पर वीवो के Vivo X90 सीरीज को खरीद सकते है । इसके साथ ही ये ऑफर ICICI Bank, Kotak बैंक और One Card वाले ग्राहकों के लिए ही मान्य रहने वाला है । वही इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड EMI पर फोन लेने पर वीवो कंपनी 8500 रुपये का कैशबैक दे रही है। इसके साथ ही ग्राहक को 8 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस एक्सक्लूसिव दिया जाएगा ।

also read : जयाप्रदा की बढ़ी मुश्किलें ! 6 माह के लिए जाएंगी जेल …

जानें Vivo X90 के स्पेसिफिकेशन्स?

दोनों ही स्मार्टफोन्स 6.78-inch के कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आते हैं. स्क्रीन 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इनमें स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। सीरीज ZEISS ब्रांडिंग वाले कैमरा के साथ आती हैं। Vivo X90 Pro में 50MP का मेन लेंस दिया गया है, जो 1-inch का सेंसर है। वहीं X90 में 50MP + 12MP + 12MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More