पाकिस्तान के दर्शनार्थी आज करेंगे रामलला के दर्शन
अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद अब देश ही नहीं दुनिया के लोग भी बेताब नजर आए रहे हैं. दुनिया के कोने- कोने से लोग रामलला के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं. इतना ही नहीं जब दुनियाभर के लोग भगवान रामलला के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं तो भला पाकिस्तान के लोग इससे कैसे अछूता रह सकते हैं.
200 लोगों का आ रहा प्रतिनिधि मंडल…
जानकारी के मुताबिक,पाकिस्तान के सिंघ प्रांत से निकला 200 लोगों का प्रतिनिधि मंडल आज प्रयागराज से अयोध्या पहुँच रहा है. कहा जा रहा है की अयोध्या पहुँचने पर मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय राम की पैड़ी में उनका स्वागत किया जाएगा. जनकारी के अनुसार सिंघ प्रांत के रहने वाले भारतीय भी उनके साथ यात्रा में शामिल हैं. यह प्रतिनिधि मंडल आज अयोध्या पहुंचेगा.
अयोध्या के सिंधी आश्रम में कार्यक्रम…
जानकारी मिल रही है कि उनके स्वागत के लिए अयोध्या के सिंधी आश्रम में एक खास कार्यक्रम रखा गया है. यहाँ देश भर में रह रहे सिंधी संघ के लोग उनका स्वागत करेंगें. बताया जा रहा है कि प्रतिनिधिमंडल के साथ संत सदा राम दरबार, रायपुर के पीठाधीश्वर डॉ. युधिष्ठिर लाल भी शामिल हैं.रामलला के दर्शन के बाद पूरी टीम लखनऊ जाएगी और यहां से रायपुर को रवाना होगी.
भरत कुंड पहले जाएंगे, फिर गुप्तार घाट का दौरा
कहा जा रहा है कि उनका पहला पड़ाव भरत कुंड होगा. उसके बाद सभी गुप्तार घाट जाएंगे. प्रतिनिधिमंडल के लिए अयोध्या में उदासीन ऋषि आश्रम और शबरी रसोई में विशेष व्यवस्था की गई है. वे शुक्रवार शाम राम की पैड़ी पर सरयू आरती में भी शामिल होंगे, जहां चंपत राय समेत राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य भी होंगे.
LokSabha Elections: भदोही में मतदान कार्मिक साथ ले जाएंगे छाता, टोपी गमछा
22 जनवरी को हुई थी प्राण प्रतिष्ठा…
बता दें कि बीते 22 जनवरी 2024 को भव्य तरीके से राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. इस कार्यक्रम में साक्षी बनने के लिए देश और दुनिया के हजारों अतिथि शामिल हुए थे. जिसमे देश के सभी प्रतिष्ठित होकर रामलला के दर्शन में शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि अभी भी राममंदिर का कार्य चल रहा है जो कि जल्द पूर्ण हो जाएगा. रामलला के दर्शन के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में अब भी लोगों की भीड़ पहुँच रही है.