साबरमती आश्रम के विजिटर्स बुक में ट्रंप भूले गांधी जी को, लिखा, थैंक यू पीएम मोदी!
अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप, पीएम मोदी के साथ साबरमती आश्रम से मोटेरा स्टेडियम के लिए रवाना हो गए हैं। यहां वह ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में वह 1,00,000 से अधिक लोगों की विशाल भीड़ को संबोधित करेंगे। इससे पहले अहमदाबाद में पीएम मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप साबरमती आश्रम पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप ने साबरमती आश्रम में चरखा भी चलाया। गुजरात: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साबरमती आश्रम के विजिटर्स बुक में एक संदेश लिखा, ‘मेरे महान मित्र प्रधानमंत्री मोदी … थैंक यू, वंडरफुल विजिट!’ अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पीएम मोदी ने गले मिलकर स्वागत किया।
साबरमती आश्रम से मोटेरा स्टेडियम के लिए रवाना हुए ट्रंप
अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप, पीएम मोदी के साथ साबरमती आश्रम से मोटेरा स्टेडियम के लिए रवाना हो गए हैं। यहां वह नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में वह 1,00,000 से अधिक लोगों की विशाल भीड़ को संबोधित करेंगे।
एयरपोर्ट पर मोदी ने तोड़ा प्रोटोकॉल तो डॉनल्ड ट्रंप ने ‘जादू की झप्पी’ देकर कहा शुक्रिया
पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर डॉनल्ड ट्रंप का खास अंदाज में स्वागत किया। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति एक दूसरे से मिले तो दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाकर अभिवादन किया।
महात्मा गांधी को साबरमती आश्रम में श्रद्धांजलि दी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप, और पीएम नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को साबरमती आश्रम में श्रद्धांजलि दी।
भारत दौरे पर ट्रंप: ये पांच सौदे बदलेंगे भारत-अमेरिका के रिश्तों की तस्वीर
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत किया। वहीं दोनों नेताओं का स्वागत करने के लिए मोटेरा स्टेडियम तैयार है। ट्रंप और मोदी की दोस्ती से इतर इस दौरे पर दोनों देश पांच सौदे करने वाले हैं। जोकि भारत-अमेरिका के रिश्तों को एक नया आयाम देने का काम करेंगे। इसमें घरेलू सुरक्षा, बौद्धिक संपदा कानून, परमाणु सौदे के तहत रिएक्टर समझौता, रक्षा सौदा और सीमित ट्रेड डील शामिल है। सीमित ट्रेड इसलिए क्योंकि भारत दौरे से पहले ही ट्रंप साफ कर चुके हैं कि इस यात्रा के दौरान व्यापार समझौता होने की गुंजाइश कम है।
यह भी पढ़ें: भारतीय कलाकार ने 20 दिन में बनाई ट्रंप की बेहतरीन तस्वीर
यह भी पढ़ें: आगरा : राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा में लंगूर भी होंगे तैनात
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)