ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चलता है विराट का बल्ला, 7 अर्धशतक के साथ हैं इतने रन
विराट कोहली जिन्हे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 खेलना भी पसंद है। बाकी विपक्षी टीमों की तुलना में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वह दोनों के बीच टी-20 मैचों में दोनों टीमों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज की शुरुआत 20 सितंबर से होने जा रही है। दोनों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें मोहाली पहुंच भी चुकी हैं। इस मैच में सभी की निगाहें विराट कोहली के प्रदर्शन पर होंगी, जो कि पिछले टी-20 में शतक लगाकर यह मैच खेलने उतरेंगे। कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर फोर के मैच में नाबाद 122 रन की पारी खेली थी। अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बड़ा स्कोर करना चाहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिफाल कोहली का बल्ला:
कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 खेलना भी पसंद है। वह दोनों के बीच टी-20 मैचों में दोनों टीमों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 टी-20 मैचों में 59.83 की औसत और 146.23 के स्ट्राइक रेट से 718 रन बनाए हैं। इनमें सात अर्धशतक शामिल है। नाबाद 90 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
इन टीमों के खिलाफ भी विराट का बेहतरीन रिकॉर्ड:
-इंग्लिश टीम के खिलाफ उन्होंने 19 मैचों में 39.27 की औसत और 136.66 के स्ट्राइक रेट से 589 रन बनाए हैं। इनमें चार अर्धशतक शामिल है।
– वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली ने 14 टी-20 में 57 की औसत और 150.79 के स्ट्राइक रेट से 570 रन बनाए हैं। इनमें छह अर्धशतक शामिल है।
-पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने नौ टी-20 में 67.67 की औसत और 119.06 के स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाए हैं। इनमें चार अर्धशतक शामिल है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को पहले टी-20 के बाद दूसरा टी-20 23 सितंबर को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम और तीसरा टी-20 हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने पहले मैच में पाकिस्तान से 23 अक्तूबर को भिड़ेगी।