कोई नहीं है टक्कर में… इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली की बादशाहत कायम …

कोहली ने साल 2008 में किया था डेब्यू...

0

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली का अंतर्राष्ट्रीय कैरियर आज से 16 साल का हो गया है. कोहली ने आज के ही दिन साल 2008 में किया था इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू. कोहली के जीवन में यह 16 साल का सफर काफी रोमांचक रहा है. इस दौरान कोहली के करियर में ऐसे कई पल रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट को हमेशा के लिए बदल दिया.

कप्तानी में जीता था U-19 वर्ल्ड कप…

गौरतलब है कि कोहली की चमक उस दिन से शुरू हुई थी जब उन्होंने अपनी कप्तानी में साल 2008 में भारतीय टीम के U-19 का वर्ल्ड कप जीता था. इस जीत से न केवल वह चमकाए बल्कि उन्हें सीनियर भारतीय टीम के लिए रास्ता भी खुल गया.

Virat Kohli's 2008 U-19 World Cup winning teammates - Where are they now |  Crickit

कोहली ने साल 2008 में किया था डेब्यू…

बता दें कि विराट कोहली ने साल 2008 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था. तब उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी. हालांकि, शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए, लेकिन ये एक शानदार सफर की शुरुआत थी. कोहली जल्दी ही एकदिवसीय मैचों में टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बन गए. उन्होंने अपना पहला वनडे शतक 2009 में श्रीलंका के खिलाफ ही बनाया.

13 Years of Virat Kohli in International Cricket: On 18th August 2008,  Virat made his international debut against Sri Lanka | इंटरनेशनल क्रिकेट  में कोहली के 13 साल पूरे: 2008 में भारतीय

भारतीय टीम के लिए बने रन मशीन…

विराट कोहली देखते ही देखते भारतीय टीम के लिए काफी अहम् हो गए और वह टीम के लिए जान बन गए. इसके बाद कोहली वनडे में जिस गति से रन बनाना शुरू किया उससे रिकॉर्ड का अंबार बन गया. विराट ने वनडे में सबसे तेज 8000, 9000, 10000, 11000 और 12000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया और उन्हें अब रन मशीने के नाम से जाना जाता है.

ALSO READ: कोलकाता रेप मर्डर केस में बड़ा एक्शन, BJP नेता और दो डॉक्टर तलब…

टी-20 में भी छाए कोहली…

गौरतलब है कि कोहली का बल्ला न केवल वनडे में गरज बल्कि टी-20 में भी गरजा. उन्होंने टी-20 में भी खूब कमाल किया. टी-20 में उनका डेब्यू 2010 में हुआ था. जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करने वाले विराट कोहली जल्द ही इस फॉर्मेट के भी अहम सदस्य बन गए और कई कीर्तमान हासिल किए.

ALSO READ: फिर उभरा काशीराज परिवार में विवादः अबकी कुंवर और राजकुमारियों में ठनी बिजली पर रार

टेस्ट में भी मचाई ग़दर…

विराट कोहली न सिर्फ वनडे और टी- 20 में ग़दर मचाई, बल्कि टेस्ट कैरियर में काफी प्रभाव रहा, जिसमें उन्होंने कई बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उनका टेस्ट डेब्यू 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला टेस्ट शतक 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में बनाया था, जिससे उनकी मुश्किल हालात में खेलने की काबिलियत दिखी.इतना ही नहीं विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 7 दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More