आखिर क्यों ट्रोल हुए पटना वाले खान सर?
पटना के खान सर अपने अनोखे टीचिंग एप्टीट्यूड की वजह से चर्चा में रहते हैं। वे देश-दुनिया के छोटे-बड़े मसलों को बिहारी अंदाज में बहुत अच्छे तरीके से समझाने के लिए मशहूर हैं। खान सर जीएस रिसर्च सेंटर के संचालक खान सर के वीडियोज पर लाखों व्यूज आते थे। लेकिन सोशल मीडिया की जनता ने अचानक से ही उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। दरअसल, पाकिस्तान को लेकर बनाए गए उनके एक वीडियो ने बवाल मचा दिया है।
धर्म पर उठे सवाल
खान सर ने 24 अप्रैल को एक वीडियो अपलोड किया था। लेकिन उस वीडियो के वायरल होने के बाद से एक तबका उन्हें मुस्लिम विरोधी मानने लगा है। अब खान सर के धर्म और असली नाम पर सवाल खड़े हो गए हैं। उनके बारे में तरह-तरह की बातें फैलाई जा रही हैं। कुछ लोग तो उनका असली नाम अमित सिंह बता रहे हैं। उनके असली नाम पर सस्पेंस बन गया है। उन्होंने खुद कहा है कि सही समय आने पर इस राज से पर्दा उठाएंगे।
वीडियो ने खड़ी की मुसीबत
देसी अंदाज में किसी भी विषय को समझाने वाले खान सर बहुत लोकप्रिय हैं। लेकिन वे उस वक्त सोशल मीडिया के एक तबके के निशाने पर आ गए, जब पाकिस्तान-फ्रांस के मसले पर उनका 24 अप्रैल को यूट्यूब पर अपलोड किया गया वीडियो वायरल हो गया था। पाकिस्तान में फ्रांस के राजदूत को वापस भेजने पर प्रदर्शन हुआ था और उसी सिलसिले पर उन्होंने अपने अंदाज में एक वीडियो बनाया था। खान सर अपने वीडियो में दावा करते हैं कि इस प्रदर्शन में बच्चे भी शामिल हुए थे और इसी घटना पर उन्होंने देसी लहजे में टिप्पणी की थी।
जिंदगी में छिपे हैं कई राज
देखते ही देखते खान सर की कुंडली खंगालने का काम शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दावा किया कि खान सर मुस्लिम नहीं बल्कि हिन्दू हैं। तिलक और राखी के साथ उनकी तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। कुछ लोग उन्हें संघी तक करार दे रहे हैं। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दावा किया है कि उनका नाम अमित सिंह है। हालांकि, खान सर ने अभी तक खुद ऑफिशियल तौर पर अपने असली नाम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, उन्होंने इतना जरूर बताया है कि उनका असली नाम खान सर नहीं है।
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के 7 सालों में पेट्रोल 22 रुपये हुआ महंगा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]