सुप्रीम कोर्ट पहुंची प्रिया प्रकाश, पढ़िए क्या है मामला

0

वायरल गर्ल प्रिया प्रकाश वॉरियर ने विभिन्न राज्यों में गाने के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज करवाई है। याचिका प्रिया के साथ-साथ फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने संयुक्त रूप से दायर की है। उनका कहना है कि गाने के खिलाफ लगे आरोप आधारहीन हैं। प्रिया ने अपनी याचिका में एक्ट्रेस खूशबू का उदाहरण दिया है।

दरअसल, खूशबू ने वर्जिनिटी पर एक बयान दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था। उनके केस में भी सुप्रीम कोर्ट ने खूशबू के खिलाफ लगे सारे आरोपों को खारिज कर दिया था। प्रिया ने अपनी याचिका में कहा है- गाना 40 साल पुराना है और अभी तक इस पर मुस्लिम समुदाय ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी. अचानक से यह गाना किसी की भानवाओं को आहत नहीं कर सकता।

धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

महाराष्ट्र के एक स्थानीय संगठन ने प्रिया प्रकाश की अपकमिंग फिल्म ‘ओरु अदार लव’ के एक गाने में मुस्लिमों की भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया था। इसके निर्देशक ओमर लुलु के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई थी। यह शिकायत महाराष्ट्र के जिंसी पुलिस स्टेशन में हुई थी। इससे पहले हैदराबाद में कुछ युवकों ने गाने के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। साथ ही रजा एकेडमी ने बैन की मांग की थी। रजा एकेडमी ने मुंबई पुलिस कमिश्नर और सेंसर बोर्ड को लिखित में शिकायत की थी।

हरियाणा में जारी हुआ फरमान

हरियाणा के फतेहाबाद शिक्षा विभाग ने फरमान जारी कर कहा कि ऐसे वीडियो स्कूलों में बच्चों को ना दिखाया जाएं। एक बीजेपी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर इस पर रोक लगाने की मांग की थी। मध्य प्रदेश के हौशंगाबाद में बीजेपी खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजीव मिश्रा ने कहा, बोर्ड परीक्षाएं करीब हैं। प्रिया के वीडियो पर रोक लगाएं। उन्होंने एक लंबा चौड़ा फेसबुक पोस्ट लिखते हुए इससे नुकसान का भी जिक्र किया था। संजीव मिश्रा ने युवाओं को सलाह देते हुए लिखा, ‘लड़की के फॉलोअर्स बनने से अच्छा है पकौड़े बेचें।

also read : …टिकट तो तुम्हारा बाप भी कैंसिल नहीं करा सकता : केजरीवाल

उन्होंने यह भी लिखा, जिस देश में केवल लड़की के आंख मारने से 24 घंटे के भीतर लाखों फालोअर्स हो जाएं उस देश का युवा पकौड़े बेंचने के लायक ही है। प्रिया 18 साल की बीकॉम फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं। वो केरल के त्रिशूर में रहती हैं। प्रिया की अपकमिंग मलयालम फिल्म ‘उरु आदर लव’ का गाना ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ है। ये उनकी डेब्यू फिल्म है। गाना वैलेंटाइन वीक में वायरल हो गया है। यह फिल्म 3 मार्च को रिलीज होगी। गाने के वायरल होने के बाद प्रिया को इंस्टाग्राम पर एक दिन में 6 लाख से भी ज्यादा लोगों ने फॉलो किया है। इसके साथ ही प्रिया प्रकाश ने काइली जेनर और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसी हस्तियों की बराबरी पर पहुंच गईं हैं।

बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं प्र‍िया

प्रिया ने इस इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड में काम करना उनका सपना है, लेकिन फिलहाल वह अपने कॉलेज और अपकमिंग फिल्म पर ही पूरा फोकस रखना चाहती हैं। इतना ही नहीं प्रिया ‘पद्मावत’ फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ भी काम करना चाहती हैं। उनकी फेवरेट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं।

aajtak

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More