Exclusive: कार्रवाई के एवज में महिला DSP ने दी थी घूस की पेशकश, वायरल ऑडियो ने पलट दिया मामला

0

वाराणसी। बड़ागांव में खेत के मेड़ को लेकर किसान की निर्मम पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में एसएसपी ने दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है। तो वहीं घटना को लेकर वायरल हो रहे ने मामले में नया मोड़ ला दिया है। अभी तक इस घटना में सिर्फ पुलिसवाले ही दोषी बताए जा रहे थे, लेकिन वायरल ऑडियो ने पीड़ित किसान के परिजनों को भी कठघरे में ला दिया है। वायरल ऑडियो में पीड़ित किसान की बहन स्थानीय पुलिसवाले को कार्रवाई करने के एवज में घूस की पेशकश कर रही हैं।

ऑडियो में क्या है खास ?

बड़ागांव के करोमा गांव निवासी किसान गुड्डू उर्फ लक्ष्मीकांत ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई कर रहा था। उसी दौरान पड़ोसी शिवशंकर यादव के खेत की मेड़ कट गई। इस बात को लेकर दोनों में वाद विवाद होने लगा और शिवशंकर ने फोन करके पुलिस बुला लिया। पीड़ित के अनुसार थाने के अंदर दो दरोगा और एक सिपाही ने उसे जमकर पीटा है। इस मामले में पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर एसएसपी ने दो पुलिसवालों को लाइन हाजिर कर दिया। हालांकि अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। दरअसल पीड़ित लक्ष्मीकांत की बहन का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। लक्ष्मीकांत की बहन सुमन यादव कस्टम विभाग में डीएसपी के पद पर तैनात हैं। बताया जा रहा है कि घटना के बाद उन्होंने डायल 112 के एक कॉन्टेबल को फोन किया। सुमन ने कॉन्टेबल को कार्रवाई करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने घूस की पेशकश भी की।

https://soundcloud.com/journalist-cafe/exclusive-dsp

वायरल ऑडियो को लेकर क्षेत्र में चर्चा तेज

वायरल हो रहे ऑडियो के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि डीएसपी सुमन यादव की शिकायत पर एसएपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए दो पुलिसवालों को लाइन हाजिर किया था। लेकिन अब मामला पलटता हुआ दिख रहा है। हालांकि जर्नलिस्ट कैफे इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें : प्रसाद के लिए दो बच्चों को रस्सी से बांधकर पिटा, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें : विकास दुबे का एक और साथी गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों पर दागी थीं ताबड़तोड़ गोलियां

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस का कारनामा, मास्क नहीं पहनने पर बकरी को किया गिरफ्तार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More