महागठबंधन में VIP की एंट्री, RJD ने किया तीन सीटें देने का एलान
लोकसभा चुनाव के एलान के बाद अब महागठबंधन में VIP यानि मुकेश साहनी की एंट्री हो गई है. महागठबंधन में विकासशील इंसान पार्टी की एंट्री होने के बाद RJD ने अपने कोटे से तीन सीट देने का ऐलान किया है. RJD नेता तेजस्वी ने कहा कि राजद अपने कोटे की 26 सीटों में से तीन सीटें VIP को देगी.
इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी VIP
बताया जा रहा है कि विकासशील इंसान पार्टी के महागठबंधन में शामिल होने के बाद RJD ने मुकेश सहनी को तीन सीटें दी हैं. VIP को जो तीन सीटें मिलीं है उनमें गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी शामिल है. यह भी बताया जा रहा है RJD ने पहले VIP को विलय का प्रस्ताव दिया था लेकिन सहनी ने उसे ख़ारिज कर दिया था.
NDA के पास सिर्फ जुमला है, धूल चटा देगा बिहार
मुकेश के महागठबंधन में शामिल होने के बाद एक आयोजित प्रेसवार्ता में RJD नेता तेजश्वी यादव ने कहा कि- ‘पूरे देश में चुनाव का दौर चल रहा है. 400 सीटों का दावा करने वालों को बिहार धूल चटा देगा. इतना ही नहीं उन्होंने कहाँ कि हमारे पास बिहार के विकास के लिए एक रोड मैप है जबकि NDA नेताओं के पास केवल जुमला है. यहाँ तक तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बीजेपी संविधान को दबा रही है अगर हमने इससे समझौता किया तो लोकतंत्र को नुक्सान होगा.
लोकसभा नहीं विधानसभा के लिए गठबंधन…
महागठबंधन में शामिल होने के बाद तेजस्वी और मुकेश ने इसे राम-लखन की जोड़ी बताया और कहा कि बिहार के विकास के लिए इस जोड़ी का केवल लोकसभा के लिए नहीं बल्कि विधानसभा के लिए भी गठबंधन है. हम लोग साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और यह गठबंधन हमारा सदा बना रहेगा.
Also READ: पहले मेरी पार्टी खत्म की फिर मुझे अपमानित किया”
तीन में एक RJD उम्मीदवार
महागठबंधन में शामिल करने पर बिहार में RJD और VIP में एक सीट पर अपने उम्मीदवार को लेकर समझौता हुआ है. जानकारी के मुताबिक VIP को दी गयीं तीन सीट में एक सीट पर RJD का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा.