पांचवें चरण के बाद बिहार में हिंसा, गोलीबारी में एक की मौत

0

बिहार: बिहार में कल पांचवें चरण में 5 सीटों में मतदान समाप्त हुआ है. पांचवें चरण के बाद बिहार की सारण लोकसभा सीट पर जमकर हिंसा हुई. यहाँ पर BJP और RJD समर्थक आपस में भिड़ गए. वहीँ, आज सुबह दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई जिसमें एक लोग की मौत हो गई है. हिंसा के दौरान तीन लोगों को गोली लगी है जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

हिंसा के बाद बंद हुआ इंटरनेट…

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच फैली हिंसा के बाद अब क्षेत्र में दो दिन के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि कल मतदान के दौरान लालू की बेटी रोहिणी आचार्य छपरा के भिखारी ठाकुर चौक इलाके में पहुंची थी. उसी दौरान बवाल हुआ था. एसपी गौरव मंगला ने कहा कि- BJP और RJD के कार्यकर्ताओं के बीच बवाल हुआ था जिसके बाद गोलीबारी हुई.

घटनास्थल पर भारी फ़ोर्स तैनात…

बता दें कि घटना के बाद मौके पर भारी फ़ोर्स तैनात की गई है. कहा जा रहा है कि कल मतदान के दौरान RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य सारण के बूथ 318 में पहुंची थी जिसके बाद यहाँ पर विवाद शुरू हुआ. वहीँ, आज गोलीकांड का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया जा रहा है. गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई है जिसकी पहचान चंदन राय जबकि घायलों की पहचान गुड्डू और मनोज राय के रूप में हुई है.

सारण में रोहिणी बनाम राजीव प्रताप रूडी की जंग…

बता दें कि इस बार सारण लोकसभा में रोहिणी आचार्य और BJP के राजीव प्रताप रूडी के बीच जंग है. राजीव प्रताप रूडी ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. 2014 में राजीव प्रताप रूडी ने राबड़ी देवी को हराया था जबकि 2009 में यहाँ से लालू ने जीत दर्ज की थी और रूडी को हराया था. कहा जा रहा है कि इस सीट पर हमेशा BJP और RJD के बीच राजनितिक लड़ाई होती है.

UP Weather Update: यूपी के लिए अच्छी खबर, इस साल जमकर बरसेगा मानसून…

तेजस्वी का बयान…

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अभी दो लोग फरार हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कुछ लोग हार की वजह से ऐसी हरकते कर रहे हैं लेकिन चुनाव के दौरान ऐसी घटनायें नहीं होनी चाहिए…

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More