बांग्लादेश में हिंसा जारी, भारत बार्डर पर हाई अलर्ट

0

Bangladesh Crisis: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में मची हिंसा और भगदड़ के चलते भारत की सीमाओं को अलर्ट कर दिया गया है. बांग्लादेश में एक महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन अब हिंसा में बदल गया है. हालात खराब होने के बाद वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए बीएसएफ (बार्डर सिक्योरिटी फोर्स ) ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ के महानिदेशक भी कोलकाता पहुंच गए हैं.

भारत सरकार और सेना दोनों मुस्तैद

गौरतलब है कि शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में कानून व्यवस्था सेना के हाथों में है. इसको लेकर भारत सरकार और सेना दोनों अलर्ट हो गयी है. भारत और बांग्लादेश की सीमा 4,096 किलोमीटर लंबी है. बीएसएफ ने बॉर्डर की सभी इकाइयों पर अलर्ट जारी किया गया है. पड़ोसी देश में एक महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन चल रहा है.

भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी..

बता दें कि बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बीच भारत सरकार ने सीमाओं के लिए एडवाइजरी जारी की है. कहा जा रहा है कि बांग्लादेश में काफी समय से मचे बवाल के बीच आज हजारों प्रदर्शनकारियों ने वहां के प्रधानमंत्री आवास पर धावा बोल दिया. भारत सरकार ने यात्रा परामर्श जारी करते हुए अपने नागरिकों को फिलहाल बांग्लादेश की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है.

ALSO READ: बांग्लादेश में भीषण हिंसा-आगजनी के बीच PM शेख हसीना ने दिया इस्तीफ़ा, छोड़ा देश

बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए रविवार (4 अगस्त 2024) को शेख हसीना ने सुरक्षा मामलों की राष्ट्रीय समिति की बैठक बुलाई थी. इसमें उन्होंने सेना, नौसेना, वायु सेना, पुलिस, रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी), बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के प्रमुख और अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारी थे.

ALSO READ : बांग्लादेश में तख्तापलट, सेना ने ली हाथों में कमान

देश छोड़ भारत पहुंची शेख हसीना…

बता दें कि हिंसा के बाद शेख हसीना ढाका के पीएम आवास को छोड़ भारत आ गई हैं. कहा जा रहा है कि उन्हें किसी सुरक्षित स्थान में ले जाया जाएगा. प्रदर्शनकारियों ने आरक्षण विरोध प्रदर्शनों के बीच हसीना के इस्तीफे की मांग की, जिसमें लगभग 300 लोग मारे गए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More