स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में अव्वल आने वाले गांव-जिले होंगे सम्मानित

0

साबरमती आश्रम में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होंगे यूपी से ढाई हजार पंचायत प्रतिनिधि
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गुजरात के साबरमती आश्रम में एक भव्य कार्यक्रम होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश को खुले में शौच से मुक्त यानि ओडीएफ हो जाने की घोषणा करेंगे।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों से करीब ढाई हजार प्रतिनिधि साबरमती जाएंगे। इनमें ग्राम प्रधान, स्वच्छाग्रही, स्वच्छकार आदि होंगे।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री गांवों में स्वच्छता कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से चलाने वाले गांव व जिलों को सम्मानित भी करेंगे। गांवों में साफ सफाई के लिए किये गये कार्यों की जमीनी हकीकत का आंकलन करने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण शुरू किया गया है। यह सर्वेक्षण 14 अगस्त से शुरू हुआ यह सर्वेक्षण 30 सितम्बर तक चलेगा।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बना भारत, जीती टी-20 शारीरिक दिव्यांगता विश्व श्रृंखला

सर्वेक्षण के बाद जिलों की रैंकिंग तय की जाएगी। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गांव, जिले और राज्य अलग-अलग श्रेणी में सम्मानित किये जाएंगे।यह जानकारी प्रदेश के पंचायतीराज निदेशक डा.ब्रम्हदेव राम तिवारी ने शनिवार को प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि गांव के सार्वजनिक स्थलों पर प्लास्टिक कूड़ा करकट की सफाई के इंतजामों पर 10 अंक दिए जाएंगे। सर्वेक्षण टीम इसके लिए डस्टबिन या ड्रम की उपलब्धता आंकेगी।

यह भी पढ़ें: योगी कैबिनेट बैठक में ‘एकल मेट्रो परियोजना’ को मिली मंजूरी, कुल 8 प्रस्ताव हुए पास

उन्होंने बताया कि इस सर्वेक्षण में नागरिकों से फीडबैक लेने के लिए मोबाईल एप एसएसजी 2019 शुरू किया गया है। जो जिला इस एप पर जितने फीडबैक दिलवाएगा उसको उतने ज्यादा अंक मिलेंगे। पंचायती राज निदेशक के अनुसार इस सर्वेक्षण में गांवों के विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केनद्र, हाट-बाजार, धार्मिक स्थलों पर साफ सफाई का प्रत्यक्ष आंकलन करने की प्रक्रिया में सर्वाधिक 30 प्रतिशत अंक दिए जाएंगे। इसके अलावा नागरिकों के फीडबैक पर 35 प्रतिशत और सर्विस लेबल प्रगति पर 35 प्रतिशत अंक दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि केन्द्र के नये निर्देशों के तहत सीएम आवास योजना, पीएम आवास योजना तथा अन्य आवासीय परियोजनाओं में जहां-जहां शौचालय नहीं हैं उन स्थानों को शामिल कर लिया गया है। इसके लिये यूनिवर्सल सैनिटेशन कवरेज का प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने दावा किया आगामी 2 अक्टूबर से पहले पूरे प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त कर लिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More