BJP को वोट देने पर इस मुस्लिम परिवार पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, यहां जानें पूरा मामला
यूपी के बाराबंकी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के ररिया गांव में एक मुस्लिम परिवार का दाना-पानी सिर्फ इसलिए बंद करवा दिया गया क्योंकि उन्होंने विधानसभा चुनावों में भाजपा को वोट दिया था. इतना ही नहीं, मुस्लिम परिवार को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. आने वाली 31 मई को परिवार में बेटे की शादी है. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान और कुछ लोगों के साथ मिलकर ये फरमान जारी किया है कि यदि कोई शादी में शामिल होगा तो उस पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. ये पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में है और जांच की जा रही है.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि ‘गांव में हमारी दुकान है, जहां से गांववालों को सामान लेने पर भी रोक लगा दी गई है. 31 मई को बेटे की शादी है, लेकिन गांव के प्रधान ने सभी को शादी में शामिल न होने व टेंट न लगाने का फरमान सुना दिया है. अगर कोई शादी में जाता है तो उस पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.’ पीड़ित परिवार ने बताया ‘कुछ साल पहले एक जमीन खरीदी थी. प्रधान समेत कुछ लोग उनकी इसी जमीन को मदरसे के लिए लेने का दबाव लगातार बना रहे है.’
उधर, बाराबंकी एसओ अनिल कुमार पांडेय के मुताबिक मामला संज्ञान में आया है और इसको लेकर संबंधित बीट इंचार्ज को मौके पर भेजा गया है. जांच की जा रही है. दोनों पक्षों को थाने भी बुलाया गया है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित परिवार के मुताबिक इस मामले की शिकायत पुलिस में की गई मगर कोई हल नहीं निकला है. पुलिस पर लगातार समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगा है.