यूपी पुलिस के दरोगा और सिपाही को ग्रामीणों ने पीटा, कपड़े भी फाड़े
दरोगा और सिपाही के साथ मारपीट की और फाड़े कपड़े
उत्तर प्रदेश पुलिस को बिना वर्दी ड्यूटी करना मंहगा पड़ गया। झांसी जिले के शाहजहांपुर थाना पुलिस की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी।
ग्रामीणों ने घेरकर दरोगा और सिपाही के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने उनके कपड़े भी फाड़ दिए। घटना की सूचना मिलते ही भांजेर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झांसी पुलिस के जवानों को बचाया। घटना के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
ये है मामला…
मिली जानकारी के मुताबिक, शाहजहांपुर थाना पुलिस के करीब दस सिपाही बाइक पर सवार होकर सादे कपड़ों में यूपी की सीमा पार करके एक किलोमीटर अंदर एसपी के बरचौली गांव पहुंच गए। संयोग से उस गांव में बिजली नहीं आ रही थी। इसी के चलचे लोग पेड़ के नीचे छाया में बैठे थे।
यह भी पढ़ें : मुफ्त जमीन तो अस्पतालों में ‘फ्री’ में इलाज क्यों नहीं?
इसी बीच सिपाहियों ने गांव के ही तीन युवकों को जुआ खेलते देखा। जुआ खेलने का आरोप लगाते हुए तीनों युवकों को अपने साथ यूपी लाने का प्रयास किया। इस पर युवकों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर गांव वाले इकठ्ठा हो गए। गांव वालों के जमा होते ही सिपाहियों ने पीआरवी को सूचना दी।
दरोगा और सिपाही के साथ मारपीट की और फाड़े कपड़े
बताया जा रहा है कि सूचना पाकर शाहजहां पुलिस ने 3 दारोगा और 4 सिपाही मौके पर पहुंच गए, जिनमें से दो दरोगा वर्दी नहीं पहने थे। दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। इस पर ग्रामीणों ने एक दरोगा और एक सिपाही को बंधक बना लिया।
यह भी पढ़ें: फेस शील्ड में यात्री, PPE किट में स्टाफ… कोरोना काल की हवाई यात्रा की तस्वीरें
आरोप है कि ग्रामीणों ने दरोगा और सिपाही के साथ मारपीट की व उनके कपड़े फाड़ दिए। यह मामला तब सामने आया जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)