Vijayakanth Passes Away : कोविड से DMDK पार्टी के चीफ विजयकांत का निधन

निमोनिया होने के चलते कराए गए थे भर्ती

0

Vijayakanth Passes Away : गुरूवार को अभिनेता, राजनेता और डीएमके प्रमुख विजयकांत का निधन हो गया. जानकारी के अनुसार, विजयकांत को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हुई सांस लेने में दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. इसके बाद गुरूवार को अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

बताया जा रहा है कि, DMDK (देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम) पार्टी के संस्थापक विजयकांत चेन्नई के MIOT अस्पताल में भर्ती थे, यही उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. उनका निधन के बाद अस्पताल के बाहर सुरक्षा घेरा सख्त कर दिया गया है. वहीं एक वेबसाइट द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, निमोनिया के कारण भर्ती के बाद विजयकांत को वेटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. इसके साथ ही मेडिकल स्टाफ के अथक प्रयासों के बाद भी विजयकांत को बचाया नहीं जा सका.

पिछले कई हफ्तों से अस्पताल में थे भर्ती

डीएमडीके के ऑफिशियल एक्स अकांउट के माध्यम से जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा गया कि, उन्हें नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पार्टी ने कहा था कि, विजयकांत “स्वस्थ” हैं और परीक्षण के बाद घर लौट आएंगे. हालांकि, आज पार्टी ने कहा कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं क्योंकि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. इसके बाद उनका निधन हो गया.’

Also Read : Lee Sun Kyun Passes Away : रहस्यमयी ढंग से साउथ कोरियन अभिनेता ली-सुन-क्युन की मौत

कौन थे Vijayakanth ?

नारायणन विजयराज अलगरस्वामी का जन्म 25 अगस्त 1952 को मदुरै में हुआ था. वह राजनीतिज्ञ थे और पहले तमिल सिनेमा में अभिनय किया था. राजनीति में आने से पहले वे एक सफल अभिनेता, निर्माता और निर्देशक थे. वह 2011 से 2016 तक तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे. वह देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (DMKDK) राजनीतिक दल के संस्थापक और अध्यक्ष थे. विरुधाचलम और ऋषिवंडियम निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए दो बार विधान सभा के सदस्य थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More