Lee Sun Kyun Passes Away : रहस्यमयी ढंग से साउथ कोरियन अभिनेता ली-सुन-क्युन की मौत

कार में मिले मृत , फैंस हुए दुखी

0

Lee Sun Kyun Passes Away : साउथ कोरियन फिल्म जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है. इसमें ऑस्कर विनिंग फिल्म पैरासाइट के अभिनेता ली-सुन-क्युन का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार 27 दिसंबर को सियोल में वह अपनी कार में रहस्यमयी तरीके से मृत मिले. 48 वर्षीय इस एक्टर के आकस्मिक निधन से उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है.

पुलिस जता रही आत्महत्या की आशंका

एक समाचार एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ली-सुन-क्युन एक पार्क में खड़ी अपनी कार में मृत मिले. वहीं ली की पत्नी को एक्टर के घर से निकलने के बाद एक नोट मिला, जिसे सुसाइड नोट की तरह लिखा गया है. यह नोट मिलने के बाद इस बात की जानकारी ली की पत्नी ने पुलिस प्रशासन को दी. इसके बाद लोकल पुलिस ने ली की तलाश शुरू कर दी, जिसके बाद वह संदिग्ध हालत में अपनी कार में मृत मिले. ली की मौत पर पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है, हालांकि, अभी इस वजह की कोई पुष्टि नहीं हो पायी है.

सोशल मीडिया पर मातम

ली की मौत से सोशल मीडिया पर मातम पसर गया है. उनके हर फैन की आंखें नम हैं. वहीं लोग सोशल मीडिया के माध्यम से ली को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. दूसरी ओर कुछ फैंस तो ऐसे भी है जिन्हे इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा है कि ली अब उनके बीच नहीं रहें. उनके फैंस के साथ ही कई सारे सेलेब्स ने भी ली की मौत पर दुख जताया है.

कौन थे ली-सुन-क्युन ?

साल 1975 में उत्तर कोरियाई में जन्में ली-सुन-क्युन कोरियन फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता थे. उन्होंने फिल्म पैरासाइट में एक अमीर पिता का किरदार निभाया था. इस फिल्म को ऑस्कर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था. अभिनेता ने कोरिया की कई सारी हिट फिल्मों में अभिनय किया है. इनमें हेल्पलेस, ऑल अबाउट माई वाइफ, माई मिस्टर, मिस कोरिया और एक बुरा दिन आदि फिल्में शामिल है. Dr. Brain ली की एपल TV+ की पहली कोरियन ओरिजनल सीरीज भी थी. 2021 में 6 एपिसोड की सीरीज आई ली ने कई सालों से साउथ कोरियन उद्योग में काम किया है, लेकिन उनके कैरियर की सबसे बड़ी फिल्म पैरासाइट रही.

Also Read : कॉलेज टाइम में इस वजह से शराब बेचते थे अभिनेता Varun Dhawan…

ड्रग्स केस में फंसे थे ली-सुन-क्युन

पिछले कुछ महीनों से एक्टर के खिलाफ अवैध रूप से ड्रग्स का इस्तेमाल करने को लेकर जांच चल रही थी. ली का कहना था कि, उन्होंने गलती से नाइटक्लब में ड्रग्स का सेवन कर लिया था. एक्टर ने कहा था- मैंने इसे अपनी नाक से स्ट्रॉ का इस्तेमाल किया था. लेकिन मैंने सोचा कि ये स्लीपिंग पिल्स हैं. उन्हें नहीं पता था कि वो ड्रग्स थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More