भारतीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से बढ़ते आतंकवाद की वजह से दोनों देशों के रिश्ते काफी ख़राब है, इसका असर भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भी देखने को मिला। मैच के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय क्रिकेट फैंस ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद, मुर्दाबाद….’ के नारे लगाते दिख रहे हैं।
वायरल वीडियो:
वायरल वीडियो भारतीय पारी के छठे ओवर का है, जिसमें मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल बैटिंग कर रहे हैं। इस वीडियो में पाकिस्तान को लेकर क्रिकेट फैंस में नाराजगी साफ तौर पर देखी जा सकती है। वीडियो में फैंस काफी देर तक पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे।
https://twitter.com/pant_fc/status/1463738233364250626?s=20
भारत का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला:
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, विराट कोहली को भी पहले टेस्ट के लिए आराम दिया गया है। दूसरी ओर, केन विलियमसन, रॉस टेलर और काइल जेमिसन की वापसी से न्यूजीलैंड टीम को मजबूती मिली है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल, इस खिलाड़ी को मिला मौका
यह भी पढ़ें: ICC ने चुनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट, एक भी भारतीय को नहीं दी जगह, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को बनाया कप्तान
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)