दो मौतों के बाद कुलपति ने संभाली बीएचयू अस्पताल की कमान, अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था सख्त
वाराणसी। कोरोना काल में दो कोरोना मरीजों की मौत के बाद बीएचयू प्रशासन सकते में है। पीएमओ और सीएमओ की फटकार के बाद बीएचयू के कुलपति राकेश भटनागर ने अब अस्पताल की कमान संभाल ली है। राकेश भटनागर ने चीफ प्रॉक्टर के साथ अस्पताल का दौरा किया और डॉक्टरों को सख्त हिदायत दी।
अस्पताल में सख्त की गई सुरक्षा
वहीं, इसी घटना के बाद बीएचयू चीफ प्रॉक्टर प्रो. ओपी राय ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी कांप्लेक्स के लिए सभी वार्डों में ताले लगाए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरों से आने-जाने वाले लोगों पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी। सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। सुरक्षा में किसी तरह की कोताही नहीं होगी। एक केयर टेकर की तैनाती होगी। कोविड वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के लिए एक गार्ड की तैनाती होगी। सुपर स्पेशियलिटी कांप्लेक्स में वार्डों तक जाने के लिए बने रैंप पर लगे दरवाजे की ऊंचाई बढ़वाई जाएगी। इतना ही नहीं वार्डो में टेलीविजन लगाए जाएंगे और समाचार पत्र भी वार्डों में रखवाए जाएंगे, ताकि मरीजों को अकेलापन न महसूस हो। इस बाबत चीफ प्रॉक्टर ने मरीजों-परिजनों से भी सहयोग की अपील की है। और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति नहीं होने का आश्वासन भी दिया है।
खिड़कियों पर लगाई जाएगी जाली
आये दिन बीएचयू अस्पताल पर कोविड मरीजों के साथ लापरवाही के मामले सामने आ रहे थे। वहीं सोमवार को अस्पताल से भागे मरीज की दूसरे दिन कुछ दूरी पर शव मिलने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और अस्पतल पर लापरवाही का इल्जाम लगाया था, जिसको देखते हुए डीएम ने जांच के आदेश देते हुए 15 दिनों में रिपोर्ट देने का आदेश भी दे दिया। अब बीएचयू प्रशासन ने अस्पताल की सुरक्षा को लेकर कुछ आवश्यक कदम उठाने की बात कही है। इसके अंतर्गत कोविड वार्डो की खिड़कियों में जाली लगवाई जाएगी। ताकि कोविड मरीज खिड़कियों से भागने या कूदने का प्रयास नहीं कर सके।
यह भी पढ़ें: बनारस में गंगा का रेड अलर्ट, घाट-मंदिर पानी में समाए तो नौका संचालन पर भी रोक
यह भी पढ़ें: वाराणसी डीएम ने जारी की नई गाइडलाइन, छूट के लिये 31 अगस्त तक करना होगा इंतजार
यह भी पढ़ें: वाराणसी के व्यापारी नेता ने CM से की शिकायत- व्यापारियों को नुकसान पहुंचा रहे DM; ऑडियो वायरल