गंगा आरती करने वाले यूपी के विभू बने डॉक्टर, पास की NEET परीक्षा

0

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2023 के परिणाम मंगलवार को जारी कर दिए हैं। इस बार नीट परीक्षा परिणाम चौंकाने वाला रहा। नीट की उत्तीर्ण टॉप 10 लिस्ट में चार एमबीबीएस अकेले तमिलनाडु से हैं। जबकि यूपी-दिल्ली से टॉप 10 में किसी को जगह नहीं मिली है। वहीं, पंजाब से शीर्ष 10 में एकमात्र छात्रा प्रांजल अग्रवाल शामिल हुई हैं। प्रांजल को चौथी रैंक प्राप्त हुई है। मगर नीट परीक्षा में इस बार सबसे ज्यादा सुर्खियां यूपी के बदायूँ जिले के विभू ने बटोर ली हैं। एमबीबीएस विभू बदायूँ में गंगा आरती करते हैं। गंगा आरती करने वाले विभू ने नीट की यूजी परीक्षा पास कर डॉक्टर बन गए हैं।

गंगा आरती कर पास की नीट 

नीट 2023 की परीक्षा में यूपी के विभु उपाध्याय ने सफलता दर्ज की है। विभू गंगा घाट पर होने वाली आरती में हमेशा दिखते हैं। इसके अलावा वे गंगा घाट पर स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था करते हैं। गंगा घाट पर रखी गई चौकियों को साफ करते दिखते हैं। विभु बताते हैं कि 15 जनवरी 2019 में पूर्व डीएम दिनेश कुमार सिंह ने गंगा आरती की शुरुआत कराई थी। उसी समय से मैं, मेरा भाई और हमारे साथी इस आरती में जुटे हुए हैं। जब भी समय मिलता है, मैं आरती करने जाता हूं। आगे भी इस आरती कार्यक्रम में जाता रहूंगा।

गंंगा आरती जारी रखेंगे विभू

उत्तर प्रदेश के बदायूँ ज‍िले में रहने वाले व‍िभू उपाध्‍याय ने नीट परीक्षा पास कर ली है। व‍िभू बचपन से डॉक्‍टर बनना चाहते थे। इसके ल‍िए उन्‍होंने नौवीं कक्षा से ही तैयार‍ि‍यां शुरू कर दी थीं। खास बात है ये क‍ि व‍िभू लंबे समय से गंगा आरती भी करते आए हैं और आगे भी इसे जारी रखने की बात कह रहे हैं।

व‍िभू ने कहा, ‘मैं हमेशा से डॉक्टर बनना चाहता था। मैंने 9वीं क्लास में नीट की तैयारी शुरू की थी। इसलिए मेरे लिए परीक्षा में सफल होना आसान था। मैं 2019 से गंगा आरती कर रहा हूं, जब भी समय मिलता है मैं आरती करने जाता हूं और आगे भी करता रहूंगा।’

यूपी से सबसे ज्यादा उत्तीर्ण छात्र

बता दें, नीट यूजी परीक्षा में उत्तर प्रदेश के छात्र-छत्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। सफल हुए उम्मीदवारों की संख्या उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा है। इसके बाद दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र और तीसरे नंबर पर राजस्थान रहे हैं। नीट की टॉप 50 छात्रों की ल‍िस्‍ट में दिल्ली से 8, राजस्थान से 7, तमिलनाडु से 6, आंध्र प्रदेश से 5, उत्तर प्रदेश से 4, गुजरात से 3 स्टूडेंट्स शामिल हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र से 3-3 और पंजाब से 2-2 छात्र हैं। कर्नाटक, बिहार, ओडिशा और 1 केरल से हैं। जबकि नीट की टॉप 10 लिस्ट में यूपी शामिल नही हो पाया है।

2023 के नीट टॉपर्स

नीट की यूजी2023 परीक्षा में पार्थ खंडेलवाल ने 715 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक-10 प्राप्त की है। इसके साथ ही पार्थ ने राजस्थान टॉप किया है। 715 अंक प्राप्त करके ही शशांक कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 14 प्राप्त की तथा बिहार स्टेट टॉप किया है। जबकि शुभम बंसल ने 715 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक-16 पाई है तथा उत्तर प्रदेश टॉप किया है। वहीं, दिल्ली में हर्षित बंसल ने एआईआर 13 के साथ राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया। उधर, मध्य प्रदेश की श्रद्धा एआईआर-56 पाकर राज्य की टॉपर बनी हैं।

 

Also Read : कल्पनाओं की दुनिया है सिजोफ्रेनिया, अगर सपनों में जीते हैं तो सावधान! हो सकती है ये गंभीर बीमारी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More