विहिप की दो दिवसीय बैठक, दुनियाभर से 250 प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा

VHP

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की प्रबंध समिति की दो दिवसीय बैठक दिल्ली के राजघाट स्थित गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति में रविवार से प्रारंभ होगी। बैठक में मुख्य रूप से राम मंदिर, गाय संरक्षण के लिए अलग मंत्रालय और म्यांमार व बांग्लादेश से आने वाले हिंदुओं के पुनर्वास व्यवस्था पर चर्चा होगी। इसके साथ ही कश्मीर में रोहिंग्या की मौजूदगी का भी मुद्दा उठेगा।

देश-दुनिया से करीब 250 प्रतिनिधि भाग लेंगे

बैठक में देश-दुनिया से करीब 250 प्रतिनिधि भाग लेंगे। विहिप के महामंत्री मिलिंद परांडे ने बताया कि बैठक में श्रीराम जन्म भूमि के साथ ही कश्मीर के हालात तथा देश तोड़ने की साजिशों में जुटे माओवादी व छद्म धर्मनिरपेक्ष गिरोह की साजिशों पर चर्चा होगी। बांग्लादेशी घुसपैठ समेत बाहरी खतरों पर चर्चा कर रणनीति बनेगी।

Also Read : बूंद-बूंद को तरस रहे बुंदेलखंड की प्यास बुझा रही हैं ‘ट्यूबवेल चाची’

इन मुद्दों पर होगा फोकस

खबरों के मुताबिक, महिला सशक्तीकरण, चिकित्सा, शिक्षा व आर्थिक स्वावलंबन भी बैठक के एजेंडे में हैं। विहिप महामंत्री ने बताया कि इस वर्ष 32 लाख से अधिक युवक बजरंग दल के साथ जुड़े हैं। वहीं, इस वर्ष लाखों युवतियों व माताओं को दुर्गा वाहिनी व मातृ शक्ति से जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)