दिग्गज हास्य कलाकार ‘जेरी लुईस’ का निधन

0

द नटी प्रोफेसर’ और ‘द बेलबॉय’ जैसी फिल्मों से मशहूर हुए हास्य कलाकार, फिल्मकार और समाजसेवी जेरी लुईस का निधन हो गया है। वह 91 वर्ष के थे।

read more :  ‘पन्नीरसेल्वमबन सकते है उपमुख्यमंत्री

लम्बी बीमारी के चलते हुआ निधन

एक रिपोर्ट के मुताबिक, लुईस के प्रचारक कैंडी कजाउ ने कहा कि लुईस का संक्षिप्त बीमारी के बाद लास वेगास में निधन हो गया। लम्बी बीमारी के चलते काफी दिनो से चलने फिरने मे भी समर्थ नही थे

सबसे पहले गायन हास्य के लिये लोकप्रिय हुए

लुईस सबसे पहले गायक डीन मार्टिन के साथ अपने हास्य और संगीतमय कार्यक्रम के जरिए लोकप्रिय हुए थे।1950 के दशक के मध्य में लुईस एकल कलाकार के रूप में काम करने लगे। 1960 के दशक तक वह ‘द नटी प्रोफेसर’, ‘द पैट्सी’ और ‘द बेलबॉय’ जैसी फिल्मों से एक जाना पहचाना नाम बन चुके थे।

Also read : वीडियो : पुरी-हरिद्वार एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, 8 की मौत 50 से ज्यादा 

फिल्म निर्माण में विडियो टेप क्लोस्ड सर्किट मॉनिटर्स का प्रयोग किया

इसी बीच लुईस ने फिल्म निर्माण में वीडियो टेप और क्लोस्ड सर्किट मॉनिटर्स का प्रयोग भी शुरू किया, जिसे अब वीडियो असिस्ट तकनीक के नाम से जाना जाता है। तकनीको के मामले काफी योगदान रहा हैं ।

बच्चो की बीमारी में दान एकत्र करने पर जेरी किड्स का नाम मिला

लुईस इसके अलावा परोपकार के कार्यो में भी व्यस्त रहे। उन्होंने 1956 में मस्कुलर डिस्ट्रोफी के लिए दान एकत्र करने में भी मदद की। इस काम में उनके योगदान को देखते हुए इस रोग से पीड़ित बच्चों को ‘जेरी किड्स’ कहा जाने लगा।

Also read : ‘रोगियों’ के लिए सीएम का ‘तोहफा’

दूसरी पत्नी सैनडी पिटनिक और एक गोद ली हुई बेटी

लुईस के परिवार में उनकी दूसरी पत्नी सैनडी पिटनिक और एक गोद ली हुई बेटी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More