“उनसे पूछिए वो क्या करना चाहते हैं” मेनका गांधी
वरुण गांधी का टिकट कटने पर पहली बार दी प्रतिक्रिया
लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी, लेकिन उससे पहले पार्टियां जिताऊ उम्मीदवारों पर बाजी लगाकर उन्हें चुनावी मैदान में उतार रही हैं. ऐसे में कई मौजूदा सांसदों के टिकट भी काटे जा रहे हैं. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी के साथ भी हुआ है. बीजेपी ने इस बार उनका टिकट काट दिया है.
टिकट मिलने पर बीजेपी का धन्यवाद
वरुण गांधी का टिकट कटने के बाद उनकी मां और सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी का पहली बार बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि “मुझे बहुत खुशी है कि मैं बीजेपी में हूं. टिकट देने के लिए मैं पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा का धन्यवाद करती हूं. टिकटों की घोषणा देरी से हुई तो इसलिए दुविधा थी कि मैं सुल्तानपुर से लड़ूंगी या पीलीभीत से. पार्टी ने अब जो फैसला लिया है उसके लिए मैं आभारी हूं. मैं बहुत खुश हूं कि मैं फिर सुल्तानपुर वापस आ गई क्योंकि इस जगह का इतिहास है कि सुल्तानपुर से कोई भी सांसद दोबारा पावर में नहीं आया है.”
Also Read: Weather Update: तीन माह तक सताएगी गर्मी, चलेगी लू
वहीं वरुण गांधी के टिकट कटने को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “वरुण गांधी से आप पूछिए वह क्या करना चाहते हैं. हम चुनाव के बाद इस पर विचार करेंगे. अभी समय है.” बता दें कि इस बार बीजेपी ने पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट काट दिया है. उनकी जगह यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
गौरतलब है कि यूपी में 80 लोकसभा सीटें हैं. बीजेपी यहां पर सभी 80 सीटों पर जीत का दावा कर रही है. देश में 7 चरणों में वोटिंग होगी, जिसमें यूपी में सभी सात चरण में चुनाव कराए जाएंगे. पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा. 4 जून को नतीजे आएंगे.