Weather Update: तीन माह तक सताएगी गर्मी, चलेगी लू

0

Weather Update: इस साल मार्च के अंत से पहले ही गर्मी का कहर देखने को मिलने लगा है, वहीं इस साल की गर्मी को लेकर भारत के मौसम विभाग ने कहा है कि इस साल हर साल की अपेक्षा ज्यादा गर्मी का अनुमान लगाया गया है. वहीं आने वाले तीन महीने यानी अप्रैल से जू के बीच गर्मी जमकर सताएंगी. इस साल तकरीबन 20 दिनों तक हीटवेव चलने की भी संभावना जताई है. वैसे हीटवेव 8 दिनों तक ही रहती है. इसके साथ ही आईएमडी ने बताया है कि, आगामी तीन महीनों देश के छह राज्यों में गर्मी का ज्यादा ही असर देखने को मिलेगा. इनमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, ओडिशा और आंध्र प्रदेश को शामिल किया गया है.

आईएमडी के निदेशक जनरल मृत्युंजय महापात्रा ने बीते सोमवार वर्चुअल प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से इसकी जानकारी दी. बताया कि, ”अप्रैल से जून के दौरान भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है. जबकि मैदानी इलाकों के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक लू चलेगी”

भारत के इन हिस्सों का होगा गर्मी से बुरा हाल

मौसम विभाग निदेशक ने देश के ज्यादा गर्म रहने वाले इलाकों का उल्लेख करते हुए बताया है कि, ”देश के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने और मध्य, पश्चिमी प्रायद्वीपीय भारत में इसका सबसे बुरा असर पड़ने का अनुमान है.साथ ही पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, पूर्वोत्तर राज्यों और उत्तरी ओडिशा के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान के सामान्य या सामान्य से नीचे रहने की संभावना है.”

इसके आगे महापात्रा ने बताया है कि, ” इस अवधि के दौरान मैदानी इलाकों के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक गर्म हवा चलने की संभावना है. देश के विभिन्न हिस्सों में अमूमन 4 से 8 दिनों की तुलना में 10 से 20 दिन तक लू चलने का अनुमान है. उन्होंने कहा है कि, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में गर्मी का सबसे बुरा असर पड़ सकता है.अप्रैल में देश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने, जबकि मध्य दक्षिण भारत में इसकी ज्यादा संभावना है. अप्रैल में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य या सामान्य से नीचे रहने का अनुमान है.”

Also Read: Horoscope 02 April 2024: सिंह, कन्या समेत इन राशियों पर बरसेगी बजरंगबलि की कृपा

इस साल देश के ज्यादातर हिस्से कम बारिश की संभावना

वहीं मौसम विभाग ने इस साल होने वाली बारिश को लेकर जानकारी देते हुए बताया है कि, ”पूरे देश में अप्रैल 2024 के दौरान औसत बारिश सामान्य (एलपीए का 88-112 फीसदी) होने की संभावना है. उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों और मध्य भारत के कई हिस्सों, उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत, पूर्व और उत्तर पूर्व भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. जबकि पूर्वी और पश्चिमी तटों, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों और पश्चिम मध्य भारत में सामान्य से कम बारिश होने की आशंका जताई है.’

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More