Varanasi: पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
Varanasi: वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर गांव के पास आज शनिवार की सुबह एक सड़क हादसे में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की मौत हो गई. युवक के मौत की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना के बाद पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर, हादसे की जानकारी मिलेने के बाद युवक के परिवार में मातम पसर गया है. पुलिस हादसा करने वाले अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है.
कछवां – कपसेठी मार्ग पर हुआ हादसा
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के पुरे बरियार निवासी रोशन पटेल (23) पुत्र केवलादेव पटेल रोजाना कछवा रोड-कपसेठी मार्ग पर दौड़ लगाने जाता था. वह पुलिस भर्ती की तैयारी में लगा हुआ था. रोज की तरह शनिवार की सुबह 4 बजे वह कछवा रोड-कपसेठी मार्ग पर दौड़ने गया था. इस बीच दौड़ते हुए वह वह मिल्कीपुर पहुंचा ही था कि तभी किसी अज्ञात वाहन उसे रौंदते हुए निकल गया. इस हादसे में रोशन की मौके पर ही मौत हो गई.
Also Read: National Handmade day: क्यों है राष्ट्रीय हस्तनिर्मित दिवस एक विशेष उत्सव ?
युवक के परिवार में मातम
बता दें कि हादसा इतना विभत्स था कि शव की पहचान नहीं हो पा रही थी. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस ने शव की पहचान कर मामले की जानकारी परिजनों को दी. हादसे की जानकारी पर परिवार में मातम पसर गया. चौकी इंचार्ज राजकुमार वर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि हादसा किसी डंपर गाड़ी से होने की आशंका है. हालांकि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि दुर्घटना किस गाड़ी से हुई है.