वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा बाजार में मंगलवार की सुबह 11 बजे पति के साथ बाइक से बिजली का बिल जमा करने जा रही महिला की ट्रक से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी भतीजी और पति बाल-बाल बच गये. उन्हें चोटें आई हैं. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस हादसे के बाद परिवारवालों में कोहराम मच गया. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से ट्रक चालक की पहचान कर उसकी तलाश कर रही है.
Also Read : Varanasi: महज 19 वर्ष की उम्र में कर रहा था शराब की तस्करी, गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार पिंडरा बाजार निवासी 38 वषीर्य दिनेश चौरसिया, पत्नी वंदना (34) और पांच वर्षीया भतीजी रानू को बाइक से लेकर विद्युत उपकेंद्र पर बिजली बिल जमा करने जा रहा था. इसी दौरान जौनपुर की ओर से आई तेज रफ्तार ट्रक ने रांग साइड में जाकर बाइक में टक्कर मार दी. इसके बाद दिनेश और भतीजी रानू छिटक कर दूर जा गिरे और वंदना ट्रक के पहिए के नीचे आ गयी. मौके पर ही वंदना की मौत हो गई. मृतका का महज पांच साल का पुत्र देव है.
पत्नी की लाश देख सड़क पर बैठ बिलखने लगा पति
घटनास्थल पिंडरा बाजार से कुछ दूरी पर ही दिनेश चौरसिया का घर है. हादसे की सूचना पर परिवार और आसपास के लोग पहुंच गये. उधर, पत्नी की क्षत-विक्षत लाश देख दिनेश की हालत बदहवासों जैसी हो गई. वह बदहवासों की तहर इधर-उधर भागने लगा. लोग उसे नियंत्रित करने का प्रयास करते रहे. लेकिन उसके आंसू थमने का नाम नही ले रहे थे. आखिरकार वह सड़क पर ही सिर पकड़ कर बैठ गया. सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी संजय मिश्रा और पुलिसवाले दिनेश को सांत्वना देने का प्रयास करते रहे. लेकिन दिनेश की तो दुनिया उजड़ चुकी थी. परिवार के साथ दिनेश का पांच साल का बेटे को लेकर लोग आए थे. वह परिजनों को रोता देख कभी रोने लगता तो कभी गुमशुम हो जाता था. इस कारूणिक दृश्य को देख आसपास मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं.