वाराणसीः बिना बताये मुख्यालय से गये बाहर, नगर आयुक्त ने जेई को किया कार्यमुक्त
दक्षिणी जोन में है जलकल के अवर अभियंता अभिषेक सिंह की तैनाती
वाराणसी नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जलकल के अवर अभियन्ता को लापरवाही बरतने और बिना सूचना दिए गैरमौजूद रहने पर कार्यमुक्त कर दिया है. इसके अलावा उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर शासन को जानकारी दी गई है. नगर आयुक्त ने बताया कि जलकल विभाग में कार्यरत अवर अभियन्ता अभिषेक सिंह जिनकी तैनाती जोन दक्षिणी में है.
अधिशासी अभियंता ने दी रिपोर्ट, बिना अनुमति काफी दिनों से हैं बाहर
अधिशासी अभियन्ता (दक्षिणी) के द्वारा नगर आयुक्त को अवगत कराया गया कि अभिषेक सिंह पिछले काफी दिनों से बगैर अनुमति लिए और बिना किसी सूचना के मुख्यालय से बाहर हैं. इसके कारण अभिषेक सिंह से कार्य लिया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है. इस मामले में उनसे जुलाई में भी स्पष्टीकरण मांगा गया था.
Also Read: बनारस होकर चलाई जा सकती है बुलेट ट्रेन, दो फेज में होगा काम
तीन कम्पनियों पर लगाया था जुर्माना
गौरतलब है कि पिछले दस अगस्त को भी नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने समय से काम पूरा न करने वाली तीन कंपनियों पर 20-20 हजार रुपये जुर्माना लगाने का आदेश दिया था. साथ ही काली सूची में डालने की चेतावनी दी थी. इसके साथ ही तीन अभियंताओं को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा था. नगर आयुक्त ने अधिशासी अभियंता विकास कुरील, सहायक अभियंता अगम कटियार और अवर अभियंता सुखपाल को नोटिस जारी कर समय से कार्य पूरा न हो पाने के लिए जवाब मांगा था. तीनों अभियंताओं से कहा कि गया था कि समय से काम पूरा हो इसकी जिम्मेदारी उनकी थी, इसे वह पूरा क्यों नहीं करा पाए. इसके अलावा मुख्य अभियंता को निर्देश दिए थे कि नगर में चल रहे सभी कार्यों का निरीक्षण कर उसकी प्रगति रिपोर्ट दें.
Also Read: बीएचयू में पोस्टर के जरिए नियुक्तियों पर उठाये सवाल, जानें क्या है मांग
करंट लगने से परिवार के इकलौते बेटे की मौत
वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र के देल्हना गांव में रविवार की शाम बिजली के करंट की चपेट में आने से 17 वर्षीय निखिल राजभर की मौत हो गई. वह दिलीप राजभर का पुत्र था. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. रविवार की शाम वह घर के टीवी का प्लग लगा रहा था. अचानक करंट लगने से उसकी चीख निकल गई और वह गिर पड़ा. उसकी आवाज सुनकर परिवार के लोग पहुंचे. देखा तो वह बेहोश पड़ा था. आनन-फानन में परिजन उसे पास के अस्पताल ले गये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. निखिल परिवार का इकलौता पुत्र था. उसकी दो बहनें हैं और वह छोटा था. बेटे की मौत से मां आशा देवी और पिता दिलीप का हाल बेहाल है.