वाराणसी: भीषण गर्मी से राहत के लिए मिस्ड गन से हो रहा पानी का छिड़़काव
वाराणसीः भीषण गर्मी के कारण शहर के लोगों का बुरा हाल है. वहीं शहर के नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने भीषण गर्मी को देखते हुये मिस्ड गन से पानी का छिड़काव करने का निर्देश दिया है. उनके निर्देश के अनुसार नगर निगम द्वारा सभी मार्गों पर मिस्ड गन से पानी का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि लोगों को गर्मी से राहत मिल सके.
Also Read : एक दिन में बिना टिकट पकड़े गये 11,500 रेलयात्री
डिवाइडर, शौचालय की सफाई के साथ पानी का हो छिड़काव
शहर के सभी डिवाइडरों पर लगे पेड़ पौधे, गमलों की सफाई व पानी दिये जाने के निर्देश दिये गये हैं और शौचालयों की सफाई स्प्रींकलर वाहन मशीन से कराये जाने के लिए कहा गया है. आदेश के तहत नगर निगम द्वारा नगर क्षेत्र के सभी उद्यानों, हार्टिकल्चर्स में स्प्रींकलर मशीन के माध्यम से पानी दिया जायेगा, जिससे धुलाई एवं सिंचाई की जाएगी.
इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र के सभी शौचालयों में प्रतिदिन सफाई करायी जायेगी, इसका निरीक्षण करने के जिम्मेदारी प्रभारी अधिकारी उद्यान एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दी गई है. नगर आयुक्त द्वारा इस कार्य के लिए नगर निगम सीमा क्षेत्र में रूटवार सफाई का निरीक्षण करने की कार्यवाही के लिए सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों की वाहन चालकों के साथ तैनाती की गयी है, इनकी देखरेख में वाटर स्प्रींकलर वाहन मशीन के माध्यम से कार्यवाही की जायेगी.
नागरिकों को पीने का पानी मुहैया कराया जाएगा
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने उद्यान विभाग को निर्देशित किया है कि शहर के प्रत्येक इलाको में पानी की सुविधा मुहैया कराई जाय, ताकि नागरिकों को परेशानी न उठानी पड़े. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम 22 स्थानों पर प्याउ चला रहा है.